facebookmetapixel
Market This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछालBihar Assembly Elections 2025: नीतीश के पोस्टरों से पटा पटना, समर्थकों ने कहा-‘टाइगर जिंदा है’बिहार चुनाव में बड़ा झटका! प्रशांत किशोर की जन सुराज हर सीट पर पीछे- ECI रुझानों ने चौंकायाBihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’

Share Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 66500 के पार, निफ्टी 19,700 के आसपास पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की रफ्तार धीमी गति के साथ होने की आशंका है। सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 11 अंक लुढ़क कर 19,727 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

Last Updated- July 25, 2023 | 10:26 AM IST
Stock Market

Market Open:

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सुबह 10 बजे करीब, बीएसई सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 66,458 के स्तर पर कारोबार करता दिखा और एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty50) 30 अंक बढ़कर 19,700 पर पहुंच गया।

Market Pre-open:

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 111.75 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 66,496.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 72.20 अंक की बढ़त के साथ 19740.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Share Market Today, July 25: ग्लोबल मार्केट (Global Market) से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की रफ्तार धीमी गति के साथ होने की आशंका है। सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) 11 अंक लुढ़क कर 19,727 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वहीं, वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिका बाजार कल हल्कि बढ़त के साथ बंद हुए। Dow Jones, NASDAQ Composit और S&P 500 इंडेक्स में 0.5 फीसदी तक की बढ़त दर्ज हुई।

इस बीच, एशिया-प्रशांत बाजारों में भी मिश्रित रुख देखा गया। जबकि Nikkei 225, Topix, Kospi सूचकांक 0.2 फीसदी तक गिरे; ऑस्ट्रेलिया का S&P 200 इंडेक्स मंगलवार के शुरुआती सौदों में 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेंड में रहा।

कमोडिटी बाजार में, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 3 महीने के उच्चतम स्तर के करीब उछलकर क्रमश: 82 डॉलर प्रति बैरल और 79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं।

ये भी पढ़ें : ICICI बैंक में 36 फीसदी तेजी के आसार, ब्रोकरों ने ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी

घरेलू बाजार की बात करें तो, आज भी कंपनियों के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे (Q1FY24) फोकस में रहेंगे। आज यानी 25 जुलाई को like Bajaj Auto, Tata Motors, Larsen & Toubro, Asian Paints समेत कई अन्य कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

Also Read: Tata Steel Q1 Results: नेट प्रॉफिट 93 फीसदी घटकर 524.85 करोड़ रुपये रहा

कल कैसी थी बाजार की चाल?

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में फ्रंटलाइन सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गिरावट दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 299.48 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 66,384.78 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 72.65 अंक यानी 0.37 फीसदी गिरा। निफ्टी दिन के अंत में 19,672.35 अंक पर बंद हुआ।

First Published - July 25, 2023 | 8:42 AM IST

संबंधित पोस्ट