बाजार

Share Market: ऑल-टाइम हाई पर शेयर बाजार, Sensex 81,000 के करीब; इस वजह से आया उछाल

बीएसअई (BSE) का 30 शेयर वाला इंडेक्स सेंसेक्स 233.44 अंक चढ़कर 80,898.30 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया

Published by
भाषा   
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 16, 2024 | 12:43 PM IST

Stock market today: विदेशी निवेशकों के निवेश के बीच सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) मंगलवार को इंट्राडे कारोबार में अपने-अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए।

बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला इंडेक्स सेंसेक्स 233.44 अंक चढ़कर 80,898.30 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 74.55 अंक की बढ़त के साथ 24,661.25 अंक के नए सर्वकालिक शिखर पर रहा।

HUL समेत इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन सबसे अधिक फायदे में रहे।

कोटक महिंद्रा गिरावट में कर रहा कारोबार

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों को नुकसान हुआ।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.42 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) पूंजी बाजार में सोमवार को खरीदार रहे और शुद्ध रूप से 2,684.78 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

शेयर बाजार में उछाल की वजह?

कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी करने के सीजन के बीच इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाली चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को आज मदद मिली है।

First Published : July 16, 2024 | 12:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)