बेंचमार्क सेंसेक्स मंगलवार को तीसरे दिन टूटा क्योंंकि विदेशी निवेशकों ने बढ़ती महंगाई और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी के बीच जोखिम वाली परिसंपत्तियों से निवेश निकासी जारी रखी। 30 शेयरों वाला इंडेक्स 106 अंकों की गिरावट के साथ 54,365 पर बंद हुआ। इस महीने सेंसेक्स करीब 5 फीसदी टूटा है। निफ्टी 62 अंक टूटकर 16,240 पर बंद हुआ। अन्य वैश्विक बाजारों में कई महीने के निचले स्तर से सुधार के बावजूद हालिया गिरावट देखने को मिली है। वैश्विक बाजारों में सुधार की वजह निवेशकों की तरफ से गिरावट में की गई खरीदारी है। भारतीय बाजार भी कारोबारी सत्र में ज्यादातर समय लाभ में रहा, हालांकि बंद होने से पहले यह टूट गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 7 फीसदी टूटा, जिसके बाद सन फार्मा (2.74 फीसदी) और एनटीपीसी (2.33 फीसदी) का स्थान रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स में क्रमश: 3.24 फीसदी व 2.5 फीसदी की उछाल दर्ज हुई। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, विभिन्न कारणों मसलन बढ़ती ब्याज दर, आर्थिक रफ्तार में सुस्ती को लेकर चिंता और चीन की तरफ से और सख्त कदम उठाए जाने की संभावना से बाजारों में उतारचढ़ाव जारी है। पिछले सात कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 6.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।