facebookmetapixel
India-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकीं

SBI Target Price: SBI शेयर पर ₹930 का टारगेट! क्यों ब्रोकरेज हाउस PSU Bank Stock पर बुलिश?

QIP डील से SBI को ग्रोथ का बूस्ट, ब्रोकरेज हाउस बोले – अभी भी देर नहीं हुई है निवेश के लिए।

Last Updated- July 17, 2025 | 12:12 PM IST
SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में 1% चढ़कर ₹840.35 पर पहुंच गए। बैंक ने संस्थागत निवेशकों के लिए ₹25,000 करोड़ तक के शेयर बेचने का प्लान लॉन्च किया है। यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) डील है।

बीते चार दिनों से SBI के शेयर लगातार चढ़ रहे हैं और इस दौरान 4% की बढ़त हो चुकी है। आज के स्तर पर SBI का शेयर 2025 का सबसे ऊंचा स्तर पार कर चुका है। इससे पहले 22 अप्रैल 2025 को यह ₹835.40 तक गया था। हालांकि 2025 में अब तक SBI ने सिर्फ 5% रिटर्न दिया है, जबकि BSE सेंसेक्स 5.3% चढ़ा है। सुबह 11:16 बजे SBI का शेयर ₹836.45 पर मामूली 0.59% ऊपर था, जबकि सेंसेक्स 0.10% नीचे चल रहा था।

QIP डील की डिटेल्स

बैंक ने इस QIP के लिए ₹811.05 का फ्लोर प्राइस तय किया है, जो पिछले दिन के बंद भाव से करीब 2.5% कम है। साथ ही, बैंक ने बॉन्ड के जरिए और ₹20,000 करोड़ जुटाने की मंजूरी भी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शेयर सेल में LIC, सिंगापुर की GIC, कैपिटल इंटरनेशनल और ICICI प्रूडेंशियल एएमसी जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं। बैंक ने कहा है कि ये पैसे उसके टियर-1 कैपिटल को मजबूत करने और भविष्य की ग्रोथ योजनाओं के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Q1 results today: आज 37 कंपनियों के आएंगे नतीजे, Wipro; Axis Bank, Ceat और Jio Fin पर रहेगी नजर

भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति

RBI ने अनुमान लगाया है कि 2025-26 में भारत की GDP ग्रोथ 6.5% रहेगी। यह ग्रामीण मांग में मजबूती, शहरी डिमांड की वापसी, सरकारी निवेश और बेहतर मानसून की वजह से संभव हो पाएगा। बैंकों की हालत भी मजबूत है – NPA रिकॉर्ड लो लेवल पर हैं। SBI का भी कहना है कि पूरे बैंकिंग सेक्टर में मजबूती और स्थिरता बनी हुई है।

ब्रोकरेज हाउस की राय

Axis Securities का मानना है कि SBI की लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो काफी बेहतर है जिससे क्रेडिट ग्रोथ के लिए बैंक के पास अच्छा मौका है। बैंक की नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) लगभग 3% पर बनी रह सकती है।

Motilal Oswal ने SBI को PSU बैंकों में अपनी टॉप पिक बताया है और शेयर पर ₹925 का टारगेट प्राइस दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक की परफॉर्मेंस मजबूत रही है और अब भी ग्रोथ के कई रास्ते खुले हैं।

IIFL Capital ने भी SBI पर ‘Buy’ रेटिंग दी है और ₹930 का टारगेट रखा है। उनका मानना है कि बैंक की डिजिटल रणनीति, मजबूत असेट क्वालिटी और बेहतर लोन मिक्स से SBI बाकी सरकारी बैंकों से आगे रहेगा।

First Published - July 17, 2025 | 12:12 PM IST

संबंधित पोस्ट