बाजार

SBI म्युचुअल फंड ने पेश किया इनोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड, उथल-पुथल मचाने वाले शेयरों में करेगी निवेश

फंड ने कहा कि तेजी से बढ़ते स्टार्टअप परिवेश, प्रतिभा पूल, सरकारी पहलों, मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे सहित अन्य सक्षम क्षेत्रों के बीच इनोवेशन थीम निवेश के लिए उपयुक्त है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 29, 2024 | 10:27 PM IST

SBI Mutual Fund introduces Innovative Opportunities Fund: एसबीआई म्युचुअल फंड ने सोमवार को इनोवेटिव ऑपर्च्युनिटीज फंड पेश किया है। यह थीमेटिक योजना है, जो विभिन्न क्षेत्रों में उथल-पुथल मचाने वाले शेयरों में निवेश करेगी। फंड ने कहा कि तेजी से बढ़ते स्टार्टअप परिवेश, प्रतिभा पूल, सरकारी पहलों, मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचे सहित अन्य सक्षम क्षेत्रों के बीच इनोवेशन थीम निवेश के लिए उपयुक्त है।

जब भी विदेशी निवेश सीमा बढ़ाई जाएगी, यह फंड वैश्विक शेयरों में 35 फीसदी तक निवेश करेगा। फंड ने कहा कि यह योजना सेक्टर और बाजार पूंजीकरण पर आधारित होगी और करीब 35 से 40 शेयरों में निवेश करेगी।

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के उप प्रबंध निदेशक और संयुक्त मुख्य कार्य अधिकारी डीपी सिंह ने कहा, ‘हमने नवोन्मेष के कारण वाहन, वित्तीय सेवाओं, ऊर्जा, मीडिया और मनोरंजन, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, ई-कॉमर्स और औद्योगिक क्षेत्रों में नए सितारे उभरते देखे हैं। एक सक्रिय सरकार और निजी क्षेत्र के बीच सहयोग ने नवाचार पर आधारित नई स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा दिया है।’

निवेश को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें, प्रोडक्ट और सर्विस इनोवेटर्स (नए उत्पाद बनाने वाली कंपनियां), प्रोसेस इनोवेटर्स (नई प्रक्रिया का नवोन्मेष करने वाले) और इनोवेशन अडैप्टर्स (नवोन्मेषी कारोबारी मॉडल अपनाने वाली मौजूदा कंपनियां) शामिल हैं।

First Published : July 29, 2024 | 10:27 PM IST