Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़कर 81.97 पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.98 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 81.97 पर पहुंच गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 13, 2023 | 11:56 AM IST

Rupee vs Dollar: घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेश में डॉलर के कमजोर पड़ने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे बढ़कर 81.97 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि उत्साहजनक व्यापक आर्थिक आंकड़ों से भी स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.98 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 81.97 पर पहुंच गया। इस तरह भारतीय मुद्रा ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की बढ़त दर्ज की। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 82.18 पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें: Stock Market Today, 13 July: दलाल स्ट्रीट नई ऊंचाई पर; Sensex 65,900 के ऊपर, Nifty 19,550 के करीब

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 100.14 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.49 प्रतिशत बढ़कर 80.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,242.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : July 13, 2023 | 11:00 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)