बाजार

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 82.66 पर

शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.82 पर बंद हुआ था।

Published by
भाषा
Last Updated- February 20, 2023 | 10:57 AM IST

अमेरिकी मुद्रा में ऊपरी स्तर से आई कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 16 पैसे बढ़कर 82.66 पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से स्थानीय मुद्रा को अतिरिक्त समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.69 पर खुला और फिर मजबूत होकर 82.66 पर पहुंच गया।

इस तरह स्थानीय मुद्रा में पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.82 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 फीसदी बढ़कर 103.99 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत बढ़कर 83.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

First Published : February 20, 2023 | 10:49 AM IST