facebookmetapixel
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुई

डॉलर के मुकाबले रुपया 2 महीने के उच्च स्तर पर

रुपया गुरुवार को 81.97 के मजबूत स्तर पर खुला और डॉलर के मुकाबले दिन के उच्च स्तर 81.83 पर पहुंचा और उसके बाद 81.85 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 23 पैसे ज्यादा है।

Last Updated- April 13, 2023 | 11:19 PM IST
Dollar Vs Rupee
Shutter Stock

डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को पिछले 2 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिका में खुदरा मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर उम्मीद से कम रहने की वजह से उम्मीद जगी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व का दर बढ़ाने का चक्र अब नजदीक है और इससे डॉलर सूचकांक में गिरावट आई है, इसका असर भारतीय मुद्रा पर पड़ा है।

रुपया गुरुवार को 81.97 के मजबूत स्तर पर खुला और डॉलर के मुकाबले दिन के उच्च स्तर 81.83 पर पहुंचा और उसके बाद 81.85 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 23 पैसे ज्यादा है। डॉलर सूचकांक गिरकर 100.90 पर पहुंच गया, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत थोड़ी कम होकर 87.01 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘अमेरिका के गैर कृषि रोजगार आंकड़े बेहतर रहने के बावजूद डॉलर असुरक्षित नजर आ रहा है क्योंकि मंदी की संभावना के कारण बाजार 2024 में दर में कटौती की उम्मीद कर रहा है।’ भारतीय रुपया इस समय मजबूत हो रहा है और 2023 में यह 1.08 प्रतिशत चढ़ा है।

सीआर फॉरेक्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबरी ने कहा, ‘ अमेरिकी सीपीआई रिपोर्ट नरम रहने के कारण डॉलर इंडेक्स (डीएक्सवाई) कमजोर हुआ है, जिसके कारण ईएम और डीएम मुद्राओं में करीब 0.50 प्रतिशत मजबूती के मुताबिक रुपया भी चला है। इक्विटी में एफआईआई प्रवाह तेज रहने का लाभ मिला है।’

लेकिन आगे रुपये में मजबूती सीमित हो सकती है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक अपना विदेशी मुद्रा भंडार बनाने की कवायद कर सकता है। 2023 के शुरुआती महीनों में विदेशी मुद्रा भंडार करीब 16 अरब डॉलर बढ़कर 578.5 अरब डॉलर हो गया। पाबरी ने कहा, ‘व्यापार घाटा बढ़कर करीब 20 अरब डॉलर हो गया है।

First Published - April 13, 2023 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट