facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

₹10 लाख का रिस्क, लेकिन रिटर्न हो सकता है जबरदस्त! म्यूचुअल फंड ला रहे हैं SIF

इस साल सात कंपनियां ला सकती हैं स्पेशल इन्वेस्टमेंट फंड (SIF)

Last Updated- April 10, 2025 | 7:21 PM IST
Debt MF outlook: Divide portfolio between long- and low-duration funds

देश की म्यूचुअल फंड कंपनियां अब एक नया तरह का फंड लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिसका नाम है स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF)। इस फंड के ज़रिए वे ऐसे निवेशकों को टारगेट करेंगी जो ज़्यादा पैसे लगाते हैं और थोड़ा ज़्यादा रिस्क लेने को तैयार रहते हैं। अभी इस फंड से जुड़े सभी नियम पूरी तरह साफ नहीं हुए हैं, लेकिन फिर भी कई कंपनियों ने इसकी शुरुआत की प्लानिंग शुरू कर दी है।

कौन-कौन सी कंपनियां ला रही हैं ये फंड?

कम से कम सात म्यूचुअल फंड कंपनियां इस साल SIF लॉन्च कर सकती हैं। इनमें निप्पॉन इंडिया, ऐक्सिस म्यूचुअल फंड, मिरे एसेट, एडलवाइस और यूनियन म्यूचुअल फंड जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और डीएसपी म्यूचुअल फंड भी इस दिशा में सोच रही हैं। इन सभी कंपनियों के पास मिलाकर करीब 23 लाख करोड़ रुपये की जिम्मेदारी है।

कंपनियों की तैयारियां क्या हैं?

हर कंपनी अपने-अपने तरीके से SIF लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा कि उनकी कंपनी पहले से रिसर्च और इन्वेस्टमेंट में मज़बूत है, और इसी वजह से उन्होंने इस नए फंड पर काम शुरू कर दिया है। वे कुछ नई इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी तैयार कर रही हैं, जिन्हें इस साल लॉन्च किया जाएगा।

वहीं, मिरे एसेट के अधिकारी वैभव शाह ने बताया कि उनकी कंपनी ने भी टीम बनानी शुरू कर दी है और कुछ नए प्रोडक्ट तैयार किए हैं, जो इस साल मार्केट में लाए जाएंगे।

कुछ कंपनियां ला रही हैं नए एक्सपर्ट

कुछ कंपनियां SIF लॉन्च करने के लिए दूसरी जगहों से अनुभवी लोगों को अपनी टीम में जोड़ रही हैं। निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने अवेन्डस कैपिटल के पूर्व सीईओ एंड्रयू हॉलैंड को अपनी टीम में लिया है। वहीं ऐक्सिस म्यूचुअल फंड ने उसी कंपनी से नंदिक मलिक को CIO बनाया है। अब ये दोनों लोग SIF से जुड़े कामों को आगे बढ़ाएंगे।

SIF क्या है और इसमें कैसे होगा निवेश?

SIF एक खास तरह का फंड होगा जिसमें जोखिम ज्यादा होगा, लेकिन कमाई का मौका भी ज्यादा हो सकता है। इस फंड में वही लोग निवेश कर पाएंगे जो कम से कम ₹10 लाख लगा सकते हैं। इस फंड की खास बात ये है कि इसमें बाजार की चाल चाहे ऊपर हो या नीचे, दोनों हालत में मुनाफा कमाने की कोशिश की जाती है। यह फंड इक्विटी, डेट और हाइब्रिड जैसे अलग-अलग सेक्टर में निवेश करेगा।

लॉन्च में हो सकती है थोड़ी देरी

हालांकि सेबी ने 1 अप्रैल से SIF लॉन्च करने की मंज़ूरी दे दी है, लेकिन कुछ ज़रूरी कागज़ात और फॉर्म अभी तक फाइनल नहीं हुए हैं। इस वजह से कुछ हफ्तों की देरी हो सकती है। सेबी ने हाल ही में यह भी साफ किया है कि SIF पर म्यूचुअल फंड के कुछ पुराने नियम लागू नहीं होंगे, और जो लोग फंड चला रहे होंगे, उनके लिए 10 लाख का निवेश जरूरी नहीं होगा।

PMS और AIF कंपनियां भी तैयार

SIF को लेकर सिर्फ म्यूचुअल फंड कंपनियां ही नहीं, बल्कि कई पोर्टफोलियो और वैकल्पिक निवेश कंपनियां भी इसमें दिलचस्पी ले रही हैं। जैसे नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स, वेल्थ फर्स्ट, और ASK इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इनमें से कुछ कंपनियां शुरुआत ही SIF से करना चाहती हैं।

First Published - April 10, 2025 | 7:13 PM IST

संबंधित पोस्ट