रियलिटी, बैंक, ऑयल ऐंड गैस और टेक्नोलॉजी के शेयरों ने मंगलवार को सेंसेक्स को 928 अंकों की तेजी दे दी। पिछले दो महीनों में ये एक दिन में होने वाली सेंसेक्स की दूसरी सबसे बड़ी तेजी रही।
आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, एचडीएफसी और ओएनजीसी का इस तेजी में सबसे ज्यादा योगदान रहा और 455 अंक तो केवल इन्ही स्टॉक्स की वजह से बढ़े। शेयरों में ये पुलबैक सभी सेक्टरों में रहा। चढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात देखें तो 75 फीसदी स्टॉक तेजी लेकर ही बंद हुए।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 16262 के स्तर पर जाने के बाद कुल 928 अंकों की तेजी लेकर 16,217 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 268 अंक मजबूत होकर 4877 के स्तर पर बंद हुआ।
इंडेक्स की बात करें तो सेंसेक्स, मिडकैप और बीएसई-500 इंडेक्स 6-6 फीसदी चढ़कर बंद हुए जबकि स्माल कैप का इंडेक्स 4.8 फीसदी मजबूत हुआ। इसके अलावा रियलिटी इंडेक्स 9.5 फीसदी और बैंकेक्स और कैपिटल गुड्स 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुए। टेक्नोलॉजी इंडेक्स में 7.73 फीसदी, पावर में 6.45 फीसदी और मेटल में 6.45 फीसदी की तेजी रही जबकि सेंसेक्स में 6.07 फीसदी की तेजी रही।
एफएमसीजी इंडेक्स 2.14 फीसदी और हेल्थकेयर का इंडेक्स 2.14 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। बाजार की ज्यादातर तेजी मंदड़ियों की जमकर हुई शार्ट कवरिंग और एफआईआई की वैल्यू खरीदारी की वजह से आई। खरीदारी कैश और वायदा दोनों में हुई। इसके अलावा अमेरिकी होम सेल्स के फरवरी के आंकड़ों में 2.9 फीसदी की तेजी ने भी बाजार में नई जान डाल दी। जेपी मॉर्गन चेस की बियर स्टेयर्न्स की बिड 2 से बढ़ाकर 10 डॉलर प्रति शेयर करने की खबर ने भी बाजार को मजबूती दी।