रैनबैक्सी लैबोरेटरीज का शेयर भाव बुधवार को बीएसई में 15.02 फीसदी यानी करीब 61.45 रुपए चढ़कर 470.70 रुपए पर जा पहुंचा।
कंपनी के सीईओ और प्रमोटर मालविंदर सिंह के बयान के बाद भावों में यह सुधार आया है। उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी से शेयर भाव नीचे आए हैं और यह कंपनी की सही तसवीर नहीं पेश कर रहे हैं।
सिंह ने टेलिकॉन्फरेसिंग के जरिए पत्रकारों को बताया कि हमें पता चला है कि बाजार में यह अफवाह है कि एक बडी फ़ार्मा बहुराष्ट्रीय कंपनी, एक भारतीय कंपनी और कुछ शेयर दलाल कंपनी के शेयर भावों पर दबाव बनाए हुए हैं और मौजूदा स्थिति का फायदा उठा रहे हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड ने सबसे पहले यह बताया था कि बाजार के कुछ बड़े ऑपरेटर कंपनी के शेयर सस्ते में इकट्ठा करने में जुटे हैं और ओपन ऑफर के समय वे यह शेयर निकालेंगे।
सूत्रों के मुताबिक इन ऑपरेटरों ने 405-450 के भाव के बीच करीब पांच करोड़ शेयर इकट्ठा कर लिए हैं। शेयरों का भाव इस हफ्ते के दो सत्रों में ही 25 फीसदी गिर गया था और मंगलवार को ओपन इंटरेस्ट करीब दो करोड़ शेयरों से बढ़ गया था जिससे साफ था कि निचले स्तरों पर लांग पोजीशन ली जा रही है। दायची सैंक्यो का ओपन ऑफर 737 रुपए प्रति शेयर का है और उम्मीद है कि 100 में से करीब 40 शेयर ऑफर में मंजूर होंगे। ऐसे में बचे हुए शेयरों की लागत भी घटकर 200 रुपए के करीब पहुंच जाएगी जिन्हें बाजार में 100 फीसदी लाभ पर बेचा जा सकता है।
कंपनी की मौजूदा इक्विटी जो 186.62 करोड क़ी है, प्रिफरेंशियल इश्यू के बाद बढ़कर 230 करोड़ की हो जाएगी। लिहाजा, इस जरूरत के 20 फीसदी की खरीद के लिए कंपनी को करीब 9 करोड़ लेने होंगे। फिलहाल करीब 24 करोड़ शेयर गैर प्रमोटरों के पास हैं यानी करीब 40 फीसदी शेयर स्वीकृत होंगे।
रैनबैक्सी के शेयर भाव पिछले एक महीने में 564 से गिरकर 405 पर आ गए हैं। सिंह ने कहा कि वह जल्दी ही शेयर से जुड़ी सभी जानकारी सेबी को देंगे। बाजार में यह भी अफवाह है कि डायची डील तोड़ देगी या फिर अपना ऑफर भाव घटाएगी। हालांकि सिंह ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि डील अपनी जगह कायम रहेगी।