BHEL Share Price: ₹300 का लेवल टच करेगा PSU Stock! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर पोर्टफोलियो में रख लें, 42% मिल सकता रिटर्न

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने महारत्न पीएसयू कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) पर BUY रेटिंग देते हुए खरीदने की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 24, 2025 | 3:50 PM IST

BHEL Share Price: घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह शानदार रिकवरी देखने को मिली। सप्ताह के सभी पांच ट्रेडिंग सेशन हरे निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स बीते सप्ताह 3,077 अंक या 4.17% चढ़ा। निफ्टी 50 इंडेक्स ने शुक्रवार को चार साल से अधिक समय में अपनी सबसे बड़ी वीकली वृद्धि दर्ज की। सप्ताह के दौरान निफ्टी में 4.26 प्रतिशत या 953 अंकों का उछाल आया। हालांकि, सेंसेक्स और निफ़्टी अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 10% के नीचे चल रहे हैं। साथ ही डोनल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को बाजार में अनिश्चिता बनी हुई है।

बाजार में इस मूड माहौल को देखते हुए मार्केट के जानकारों का कहना है कि फंडामेंटली मजबूत और उचित वैल्यूएशन वाले चुनिंदा स्टॉक्स में बेहतर ऑप्शन है। इस बीच, ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने महारत्न पीएसयू कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) पर BUY रेटिंग देते हुए खरीदने की सलाह दी है।

Bharat Heavy Electricals: टारगेट प्राइस ₹300| रेटिंग BUY| अपसाइड 42%|

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने दिग्गज पीएसयू स्टॉक भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals) पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरक़रार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस (TP) दिया है। इस तरह से शेयर भविष्य में 42% का अपसाइड दिखा सकता है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयर शुक्रवार को 211.80 रुपये पर बंद हुए जबकि सोमवार (24 मार्च) को यह बीएसई पर इंट्रा-डे में 3.05 रुपये या 1.44% चढ़कर 214.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयर पर नजर डाले तो यह अपने हाई से 37% नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले तीन महीने में स्टॉक 10.62% और छह महीने में 24.25% टूट चुका है। बीते एक साल की तुलना में शेयर 10.54% गिरा है। वहीं, पिछले एक महीने में शेयर वापसी करते हुए 11.76% चढ़ा है। साथ ही पिछले दो साल में स्टॉक ने 197.59% और तीन साल में 316.46% का रिटर्न दिया है।

Read: हर शेयर पर ₹10 का डिविडेंड दे रही ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते; फटाफट चेक करें डिटेल्स

ब्रोक्रेज ने क्यों दी BUY की सलाह?

ब्रोकरेज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स वित्त वर्ष 2024 से 2027 के दौरान औसतन ₹70,000 करोड़ का वार्षिक ऑर्डर हासिल करेगी। यह वित्त वर्ष 2012 से 2023 के बीच इसके औसतन ₹27,400 करोड़ के ऑर्डर बुकिंग से दो गुना से भी अधिक है।

ब्रोकरेज ने कहा कि मजबूत एग्जीक्यूशन के बावजूद हम अनुमान लगाते हैं कि कंपनी की ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2027 में बढ़कर ऑल टाइम हाई लेवल ₹2.2 लाख करोड़ पर पहुंच सकता है। साथ ही बेहतर ऑपरेटिंग लीवरेज के चलते आने वाले तीन वर्षों में कंपनी की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है।

एंटिक ब्रोकिंग ने कहा कि हम इस स्टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग बनाए रखते हैं और वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित आय पर 26 गुना पीई के आधार पर इसका टारगेट प्राइस ₹300 तय करते हैं।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : March 24, 2025 | 10:09 AM IST