बाजार

Mutual Fund में लोग जमकर लगा रहे पैसा, बीते साल AUM 6 फीसदी बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- January 10, 2023 | 4:58 PM IST

Mutual Fund उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (AUM) बीते साल यानी 2022 में 2.2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गईं। निश्चित निवेश वाली योजना SIP के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ने की वजह से म्यूचुअल फंड उद्योग के AUM में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एम्फी) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, म्यूचुअल फंड उद्योग का AUM 2022 में 5.7 फीसदी या 2.2 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 39.88 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, यह 2021 में AUM में हुई 22 फीसदी की वृद्धि की तुलना में काफी कम है। 2021 में म्यूचुअल फंड उद्योग का AUM करीब सात लाख करोड़ रुपये बढ़कर 37.72 लाख करोड़ पर पहुंच गया था।

‘फायर्स’ के शोध प्रमुख गोपाल कवालीरेड्डी ने कहा, ‘उद्योग की वृद्धि 2022 में शेयर बाजार में अनिश्चितता और ब्याज दरों में बदलाव के परिदृश्य के कारण अपेक्षाकृत धीमी रही। इसी कारण निवेशक ने अपने निवेश का शेयरों, बॉन्ड और हाइब्रिड योजनाओं में नए सिरे से आवंटन किया।’

यह भी पढ़ें: गिरावट के बावजूद वै​श्विक फंडों से जुड़े हुए हैं निवेशक

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा कि 2022 में परिसंपत्ति आधार में वृद्धि मुख्य रूप से SIP की तेजी के कारण हुई, जिसने नवंबर में लगातार दूसरे महीने 13,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ। इसके अलावा एम्फी ने खुदरा निवेशकों में म्यूचुअल फंड से संबंधित जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैलेंडर साल में SIP में प्रवाह प्रतिमाह औसतन 12,500 करोड़ रुपये रहा।

First Published : January 10, 2023 | 4:58 PM IST