Categories: बाजार

इस साल होगा 16 अरब डॉलर का पीई निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:03 PM IST

आर्थिक विकास की मजबूती के साथ ही इस साल भारत में प्राइवेट इक्विटी (पीई) इन्वेस्टमेंट का आंकड़ा 16 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा और आने वाले कुछ सालों में भी भारत पीई निवेश का एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन बना रहेगा।


फाइनेंशियल कंसल्टिंग और बिजनेस कंटेंट सर्विस सेवाएं देनी वाली रिसर्च फर्म फोर एस सर्विसेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2008 के आखिरी तक भारत में 14-16 अरब डॉलर के निवेश का अनुमान है और अगले 2-3 साल तक चीन, ब्राजील और वियतनाम के साथ साथ भारत में भी खासा पीई निवेश होने जा रहा है।


इस साल के पहले दो महीनों में ही करीब  4.1 अरब डॉलर की 84 पीई या फिर वेंचर कैपिटल की डील का ऐलान किया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि प्राइवेट इक्विटी के क्षेत्र में खूब पैसा आ रहा है लेकिन अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मंदी, रुपए की चढ़ती कीमत और तेल की आसमान छूती कीमतों जैसी वजहों से इसमें कुछ सतर्कता बरतने की भी जरूरत है।


हालांकि यह भी कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कर्ज के संकट का भारत के बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ना है क्योकि भारत की 8 फीसदी की जीडीपी दर बहुत कुछ घरेलू मांग की वजह से ही है। इसके अलावा बाजार में पिछले कुछ महीनों में आए करेक्शन से वैल्यूएशंस आकर्षक हो गए हैं जिसकी वजह से भी पीई निवेश में तेजी आने के आसार हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक निवेश में तेजी आने से पहले भारतीय बाजार में और करेक्शन आने के भी आसार बन रहे हैं, रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई के बाद निवेश के तेजी पकड़ने की उम्मीद है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सपोर्ट आधारित उद्योगों के ग्रोथ की धीमी रफ्तार, बढती महंगाई और मॉरीशस के रास्ते आने वाले फंड पर कैपिटल गेन्स टैक्स पीई निवेश के लिए चुनौती बन सकती है।

First Published : May 13, 2008 | 10:12 PM IST