पेटीएम का शेयर (Paytm Share) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत उछलकर 358.55 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। पेटीएम के शेयरों में यह तेजी दरअसल पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की तरफ से शुक्रवार को की गई बड़ी घोषणा के बाद आई है।
भारत की फिनटेक कंपनी पेटीएम ने 16 फरवरी को अपना मुख्य खाता (Nodal Account) पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank ) से हटाकर एक्सिस बैंक (Axis Bank) में ट्रांसफर कर दिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से मिली 15 दिन की राहत के कुछ ही देर बाद ही पेटीएम ने यह जानकारी दी कि उसने अपना नोडल अकाउंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसकी पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने अपने नोडल अकाउंट को एक एस्क्रो अकाउंट (escrow account ) के जरिये एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया और वहां अकाउंट खोल लिया है।
One97 Communications ने कहा कि नोडल खाते को Axis Bank में ट्रांसफर करने के बाद पहले की तरह की बिना किसी रुकावट के व्यापारी निपटान (merchant settlements) होता रहेगा।
इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए समय सीमा को 29 फरवरी से बदलकर 15 मार्च तक बढ़ाने के भी ऐलान किया। यह मोहलत 31 जनवरी को लगाए गए कुछ प्रतिबंधों पर लागू है।