facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Orient Technologies IPO: बाजार में आज डेब्यू करेंगे ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर, GMP दे रहा 40% लिस्टिंग गेन का संकेत

Orient Technologies IPO Listing: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का GMP या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज, 83 रुपये प्रति शेयर है।

Last Updated- August 28, 2024 | 9:46 AM IST
Boom in global IPO market, companies raised $65 billion by August; India won in Asia Pacific region ग्लोबल IPO मार्केट में उछाल, अगस्त तक कंपनियों ने जुटाएं 65 अरब डॉलर; भारत ने एशिया पैसिफिक रीजन में मारी बाजी

Orient Technologies IPO Listing: निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर आज दलाल स्ट्रीट पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली मुंबई की इस कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख 28 अगस्त है। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज 1997 में अस्तित्व में आई थी।

आईपीओ आवंटन को 27 अगस्त को अंतिम रूप दिया गया था और निवेशक अब ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं जो आज के लिए निर्धारित है। कंपनी के शेयर आज से सुबह 10:00 बजे से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। स्टॉक स्पेशल प्री-ओपन सेशन (SPOS) का हिस्सा होगा।

Orient Technologies के शेयर 40% प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर सेकेंडरी मार्केट में भारी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का GMP या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज, 83 रुपये प्रति शेयर है। इससे पता चलता है कि ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस से 83 रुपये अधिक पर कारोबार कर रहे हैं।

विश्लेषकों को उम्मीद है कि आईपीओ की मांग के आधार पर ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग लगभग 38% – 40% के प्रीमियम पर होगी। आज के आईपीओ जीएमपी और इश्यू प्राइस को ध्यान में रखते हुए, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयरों की लिस्टिंग 289 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकती हैं। यह इसके आईपीओ प्राइस 206 रुपये प्रति शेयर से 40% अधिक है।

BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे Orient Technologies के शेयर

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 21 अगस्त को खुला और शुक्रवार, 23 अगस्त को बंद हुआ। आईपीओ आवंटन को 27 अगस्त को अंतिम रूप दिया गया और ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ लिस्टिंग की तारीख आज, 28 अगस्त है। आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइड के शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट किया जाएगा।

Also read: Stocks To Watch: SBI Cards, Wipro, Vi, Jio Fin और Orient Tech के शेयरों पर आज रखें नजर

Orient Technologies के IPO को निवेशकों से मिला जोरदार रिस्पॉन्स

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 195 से 206 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। कंपनी के 215 करोड़ रुपये के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर और प्रमोटर्स द्वारा 95 करोड़ रुपये मूल्य के 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ कुल 151.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 66.87 गुना बुक हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कोटा 300.60 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) हिस्से को 189.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

First Published - August 28, 2024 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट