बाजार

117 रुपये प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! अगले हफ्ते 7 कंपनियां देने जा रहीं लाभांश

23 से 25 अप्रैल के बीच CIE ऑटोमोटिव, सनोफी इंडिया, मुथूट फाइनेंस जैसी कंपनियां देंगी लाभांश

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 18, 2025 | 7:43 PM IST

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अगला हफ्ता डिविडेंड कमाई के लिहाज से खास होने वाला है। कई बड़ी कंपनियों ने 23 से 25 अप्रैल 2025 के बीच डिविडेंड देने की घोषणा की है। इनमें CIE ऑटोमोटिव इंडिया, शैफलर इंडिया, सनोफी इंडिया और मुथूट फाइनेंस जैसी नामी कंपनियां शामिल हैं। कंपनियों ने यह डिविडेंड अंतिम (Final) या अंतरिम (Interim) रूप में घोषित किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है, जिस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

23 अप्रैल को इन कंपनियों से मिलेगा डिविडेंड

  • CIE ऑटोमोटिव इंडिया लिमिटेड: कंपनी ने 7 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2025 तय की गई है।
  • एलैंटस बेक इंडिया लिमिटेड: निवेशकों को मिलेगा 7.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड। रिकॉर्ड डेट वही 23 अप्रैल रखी गई है।
  • शैफलर इंडिया लिमिटेड: कंपनी ने शानदार 28 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसका भी रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल 2025 है।

RIL Dividend: 25 अप्रैल को आएंगे रिलायंस के Q4 नतीजे, डिविडेंड का भी हो सकता है ऐलान

24 अप्रैल को इन कंपनियों का डिविडेंड

  • कोलैब प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड: इस कंपनी ने 0.01 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह बेहद मामूली राशि है, लेकिन रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल तय की गई है।
  • हुहतामाकी इंडिया लिमिटेड: कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट 24 अप्रैल 2025 है।

25 अप्रैल को मिलेंगे ये दो डिविडेंड

  • मुथूट फाइनेंस लिमिटेड: कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, हालांकि राशि का खुलासा नहीं किया गया है। रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल 2025 है।
  • सनोफी इंडिया लिमिटेड: इस हफ्ते की सबसे बड़ी घोषणा सनोफी की ओर से आई है। कंपनी ने 117 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट 25 अप्रैल रखी गई है।

डिविडेंड का मतलब क्या है?

डिविडेंड वह लाभ होता है जो कंपनी अपने मुनाफे में से शेयरधारकों को देती है। यह सीधा निवेशकों के बैंक खाते में आता है, और इसका शेयर प्राइस पर भी असर हो सकता है। रिकॉर्ड डेट से पहले अगर आपने शेयर खरीदे हैं, तो आपको यह लाभ मिल सकता है।

First Published : April 18, 2025 | 7:09 PM IST