Categories: बाजार

अब अमेरिकी ब्याज दरें तय करेंगी बाजार की दिशा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:36 PM IST


इस हफ्ते सभी की निगाहें मंदड़ियों पर लगी रहेंगीं

, इसके अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वित्त बाजार की खबरें बाजार की दिशा तय करेंगीं। अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में एक फीसदी की कटौती करता है, जैसी की उम्मीद की जा रही है, तो इससे बाजारों को मजबूती मिलेगी।


 


गुरुवार को घरेलू बाजार में आई भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी के कुछ संकेत देखने को मिले थे। बाजार में

4600 के स्तर पर खरीदारी देखने को मिली थी जिससे ऐसा लग रहा था कि फिलहाल के लिए बाजार का यही निचला स्तर है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार से अच्छी खबरें मिल जाएं तो हफ्ते की शुरुआत बेहतर हो सकती है।

 


पिछले हफ्ते सबसे दिलचस्प बात जो देखी गई वो थी निफ्टी वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 11 फीसदी की कमी। शार्ट कवरिंग और 4600 के स्तर पर ताजा खरीद समर्थन मिलने से ओपन इंटरेस्ट करीब 47.4 लाख शेयर घटकर 395 लाख शेयरों के स्तर पर आ गया था।


 


शुक्रवार को बाजार में तेजड़िए हावी थे और इसी वजह से स्पॉट की तुलना में निफ्टी वायदा जो उसके पहले के हफ्ते 45 अंक के डिस्काउंट पर चल रहा था एक फीसदी प्रीमियम पर आ गया। पिछले हफ्ते मंदड़ियों ने जम कर अपनी शार्ट पोजीशन कवर कीं, जिसकी वजह से ओपन इंटरेस्ट 80 लाख शेयर से घट गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इंडेक्स फ्यूचर्स के करीब 74,000 और स्टॉक फ्यूचर्स के 9300 सौदे खरीदे।


 


इस दौरान निफ्टी में पुट कॉल रेशियो भी

1.05 से नीचे पहुंचकर 0.89 पर आ गया। रेशियो एक से नीचे जाने का सीधा सा मतलब है कि बाजार में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हो चुकी है।

 हालांति बाजार का रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स (आरएसआई) इस समय अहम स्तर पर है और इस हफ्ते बाजार में ब्रेकडाउन आया तो और गिरावट देखी जा सकती है। बाजार में और तेजी देखने के लिए जरूरी है कि निफ्टी 4775 के स्तर को आसानी के साथ पार करे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बाजार मौजूदा स्तर से नीचे गया तो निफ्टी 4630 के स्तर पर पहुंच सकता है।

First Published : March 17, 2008 | 4:00 PM IST