Categories: बाजार

अब देश में बनेंगे इलेक्ट्रिक हाईवे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:38 PM IST

पर्यावरण को देखते हुए इस समय टू- व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर तक के सेगमेंट में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकारें भी देश में  इलेक्ट्रिक बस, गाड़ी और बाइक, स्कूटी पर अधिक जोर दे रही हैं।  इसी दिशा में अब देश में देश में इलेक्ट्रिक हाईवे (Electric Highway) बनाए जाने का प्रस्ताव भी जारी किया गया है। 

इस बारे में  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही देश में भारी वाहन जैसे ट्रक और बसों के लिए इलेक्ट्रिक हाइवे तैयार किए जा रहे हैं।  इन पर ओवरहेड बिजली के तार लगाए जाएंगे जिससे इलेक्ट्रिक बसों और ट्रकों आदि वाहनों को चार्ज किया जा सके। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि सरकार सौर ऊर्जा के जरिए इलेक्ट्रिक हाइवे के विकास पर काम कर रही है।  इस हाइवे के बनने से माल ढोने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आसानी होगी। ट्रकों और बसों की चार्जिंग को हाइवे के सफर में आसान बनाया जा सकेगा।

सौर और पवन ऊर्जा का होगा इस्तेमाल

नितिन गडकरी ने ये भी कहा कि सरकार देश की सार्वजनिक परिवहन में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक से अधिक शामिल करना चाहती है। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सौर और पवन ऊर्जा आधारित चार्जिंग व्यवस्था के विकास पर भी सरकार खास ध्यान दे रही है।  साथ ही सड़क मंत्रालय टोल प्लाजा के संचालन को भी सौर ऊर्जा से चलाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।  

कैसा होगा इलेक्ट्रिक हाइवे?

इलेक्ट्रिक हाइवे में ऐसा हाईवे होगा जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की आपूर्ती को पूरा किया जा सके। इस हाईवे में सड़क पर ओवरहेड बिजली की लाइन के जरिए ऊर्जा की सप्लाई की जाएगी। 

First Published : September 13, 2022 | 2:04 PM IST