Categories: बाजार

निफ्टी को अब दिख रहा है 4250 का आंकड़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:02 PM IST

शुक्रवार के लिए जैसे संकेत दिए गए थे, निफ्टी ने 4000 का पहला लक्ष्य दोपहर के कारोबार तक पा लिया और हमारे 4100 के रेसिस्टेंस स्तर से कुछ ही नीचे बंद हुआ।


दिन का कारोबार तेजड़ियों की ओर झुका रहा और अगले हफ्ते निफ्टी 4200 के ऊपर कारोबार कर सकता है और 4250 के स्तर पर इसे रेसिस्टेंस मिल सकता है। अगले हफ्ते की हमारी उम्मीदें इस हफ्ते के आखिर में हुए निफ्टी के वायदा और ऑप्शन सौदों के आधार पर हैं।

ऑप्शन बिकवालों की 3700 से 3900 के स्ट्राइक प्राइस पर पुट ऑप्शंस में खरीदारी और 4000 से 4100 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल ऑप्शंस की खरीदारी से ही ऐसी उम्मीद बंधी है। हमने यह भी देखा है कि 4200-4300 के स्तरों पर शार्ट कवरिंग भी रही क्योंकि कॉल ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट स्ट्राइक प्राइस से ऊपर छह लाख शेयरों से गिरा है जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम 67 लाख शेयरों का रहा है, इसके अलावा पुट का ओपन इंटरेस्ट भी 4100 से 4200 के भावों पर गिरा है।

ऑप्शन बिकवालों की शार्ट कवरिंग से ही साफ है कि सोमवार को मजबूती रहेगी। क्योकि ऑप्शन के बिकवाल ट्रेंड के उलट चलते हैं लिहाजा पुट-कॉल की बिकवाली सपोर्ट और रेसिस्टेंस स्तरों के संकेत देती है। पुट और कॉल की खरीद संकेत देती है कि बाजार के नीचे जाने की गुंजाइश कम है। ऐसे में सोमवार को निफ्टी और मजबूत होकर और 4200 से ऊपर कारोबार कर सकता है।

निफ्टी जुलाई वायदा अब भी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है।  जुलाई वायदा में शुक्रवार को वॉल्यूम 410 लाख शेयरों का रहा, जो 343 लाख शेयरों के कैरी फार्वर्ड ओपन इंटरेस्ट से 20 फीसदी ज्यादा है। ट्रेडिंग वॉल्यूम ज्यादा होने के बावजूद दिन के आखिर में ओपन इंटरेस्ट केवल 25 हजार शेयरों से बढ़ा है जिससे संकेत मिलते हैं कि मंदड़ियों ने अपनी शार्ट पोजीशन कवर कर ली हैं।

First Published : July 18, 2008 | 11:30 PM IST