Categories: बाजार

निफ्टी को 5100 के स्तर पर मिल सकता है तगड़ा रेसिस्टेंस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:05 PM IST

हमने बुधवार को बाजार में कारोबार सीमित दायरे में रहने की उम्मीद जताई थी और यह भी साफ किया था कि निफ्टी को 5100 के स्तर पर तगडा रेसिस्टेंस मिल सकता है जबकि 5000 का स्तर सपोर्ट के रूप में देखा जा रहा है।


निफ्टी ने बुधवार को सपोर्ट (5003 अंकों का इंट्राडे)और रेसिस्टेंस (5084)दोनों की स्तरों को छुआ है और 26 अंक गिरकर  बंद हुआ। दिलचस्प बात यह है कि पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही नई ऊंचाई और नया निचला स्तर छुआ है। निफ्टी में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को इंट्राडे की ऊंचाई क्रमश: 5069-5074-5084 की रही जबकि नीचे में ये 4985-4994-5003 के स्तर तक गया।


टेक्निकली निफ्टी और सेंसेक्स ऊंचाई और नीचे के नए स्तरों से यह साफ है कि बाजार में अभी और ऊंचाई की गुंजाइश है, हो सकता है ये स्तर अप्रैल वायदा की एक्सपायरी के बाद आए। निफ्टी और सेंसेक्स में एक-दो दिन में ऊपर की ओर ब्रेकआउट आ सकता है जो सेंसेक्स और निफ्टी को 200 दिन के मूविंग ऐवरेज तक ले जा सकता है। सेंसेक्स का 200 दिन का ऐवरेज 17200 है और निफ्टी का 5133 अंकों का है।


निफ्टी अप्रैल वायदा का रोलओवर भी करीब 37.2 लाख शेयर बढ़कर 225.2 लाख शेयर हो गया है। निफ्टी मई वायदा अप्रैल की तुलना में 9 अंकों के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, रोलओवर लांग पोजीशन की वजह से हो सकते हैं।


ऑप्शन सौदों को देखें तो साफ संकेत मिलते हैं कि निफ्टी को 5100 के स्तर पर तगड़ा रेसिस्टेंस और 5000 पर अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। क्योकि 5100 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट 5.14 लाख शेयरों से बढ़ा है जबकि 5000 के स्ट्राइक प्राइस पर पुट ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट 4.82 लाख शेयरों से बढ़ा है।


ये सच है कि कॉल और पुट बिकवालों का नजरिया बिलकुल उल्टा होता है। कॉल का बिकवाल वैल्यू में गिरावट चाहता है जबकि पुट का बिकवाल इसके चढ़ने की उम्मीद रखता है।

First Published : April 23, 2008 | 10:50 PM IST