Categories: बाजार

आईसीआईसीआई म्युचुअल फंड का नया प्लान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:01 AM IST

आईसीआईसीआई म्युचुअल फंड ने अपने फिक्सड मैच्योरिटी प्लॉन के सीरिज 44 के एक वर्षीय प्लान का एक दिवसीय ऑफर प्रस्तुत किया है।


इस स्कीम के खुदरा और संस्थागत प्लानों पर क्रमश:8.95 और 9.30 फीसदी का सांकेतिक रिटर्न मिलेगा। इस नई योजना के लिए संपूर्ण राशि क्लोज-एंडेड फंड के द्वारा जुटाया जाएगा। यह राशि कर्ज एवं मुद्रा बाजार से जुटाया जाएगा,क्योंकि इस योजना की रूपरेखा भी कुछ इसी प्रकार की है।

इस योजना में खुदरा एवं संस्थागत प्लानों समेत ग्रोथ एवं डिविडेंड ऑप्शन शामिल हैं। जबकि ,खुदरा योजना में न्यूनतम 5,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणक में जबकि संस्थागत योजनाओं में कम से कम 1 करोड़ रुपये और बाद में फिर उसके 1 रुपये के गुणक से निवेश किया जा सकता है।

First Published : June 2, 2008 | 11:14 PM IST