देश के सबसे बड़े म्युचुअल फंड हाउस, SBI म्युचुअल फंड अब ‘मैग्नम’ ब्रांड के तहत स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (SIF) स्पेस में एंट्री करने जा रही है। कंपनी को हाल ही में इसका लाइसेंस मिला है। SBI म्युचुअल फंड के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और जॉइंट सीईओ डी. पी. सिंह ने बताया कि फंड हाउस इक्विटी और हाइब्रिड कैटेगरी में उत्पाद लाने की संभावनाएं तलाश रहा है। फंड हाउस ने बताया कि उसने ‘मैग्नम’ नाम इसलिए चुना है क्योंकि यह पहले से ही उसके ब्रांड से जुड़ा रहा है। SBI म्युचुअल फंड की कई पुरानी योजनाओं में ‘मैग्नम’ नाम का इस्तेमाल किया गया है।
SBI म्युचुअल फंड ने अपने स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (SIF) वेंचर की अगुवाई के लिए गौरव मेहता को नियुक्त किया है। मेहता अक्टूबर 2021 से एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट में चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर – अल्टरनेटिव्स (इक्विटी) के रूप में काम कर रहे हैं।
सिंह ने कहा, “हमारे पास एक बड़ी और अत्यंत अनुभवी इन्वेस्टमेंट टीम के रूप में पर्याप्त इन-हाउस टैलेंट मौजूद है, और हम SIF के तहत इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज को संभालने के लिए अपनी मौजूदा टीम की विशेषज्ञता का लाभ उठाने की योजना बना रहे हैं।”
SBI, SIF सेगमेंट में प्रवेश करने वाला पांचवां फंड हाउस बन गया है। इससे पहले एडलवाइस, आईटीआई, मिरे असेट और क्वांट फंड हाउस को इस सेक्टर के लिए लाइसेंस मिल चुका है। एक्सिस और निप्पॉन जैसे अन्य फंड हाउस भी इस सेक्टर में कदम रखने की योजना की घोषणा कर चुके हैं।
अधिकतर फंड हाउस जो SIF लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, वे अपनी मौजूदा फंड मैनेजमेंट टीमों पर ही निर्भर रहने का विकल्प चुन रहे हैं।
SIFs म्युचुअल फंड ढांचे के भीतर एक नया प्रोडक्ट सेगमेंट हैं, जो फंड मैनेजरों को निवेश स्ट्रैटेजी के मामले में अधिक लचीलापन (flexibility) प्रदान करता है। इन फंडों का न्यूनतम निवेश टिकट साइज ₹10 लाख है और इनका ढांचा इक्विटी, डेट या हाइब्रिड हो सकता है।
सिंह ने कहा, “SIF स्ट्रैटेजीज उन समझदार निवेशकों के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं जो मार्केट और उसकी तकनीकी बारीकियों को समझते हैं, और जो म्युचुअल फंड्स से ज्यादा एडवांस्ड निवेश विकल्पों की तलाश में रहते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि बैंकों के वेल्थ काउंटर, व्यक्तिगत और राष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूटर्स SIFs के वितरण के लिए सबसे बेहतर माध्यम हैं।
Also Read: SIP: जून में इनफ्लो ₹27,269 करोड़ के ऑल टाइम हाई पर, निवेशकों की संख्या 9 करोड़ के पार
वर्तमान SIF नियमों के तहत अधिकतम सात SIF उत्पादों की अनुमति है। ये इस प्रकार हैं:
इक्विटी कैटेगरी में दो:
हाइब्रिड कैटेगरी में दो:
डेट कैटेगरी में दो: