म्युचुअल फंड

म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का अगला कदम, स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स में एंट्री की तैयारी

दो परिसंप​त्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) क्वांट और एडलवाइस ने एसआईएफ लाइसेंस हासिल किए हैं।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- June 03, 2025 | 10:08 PM IST

फंड हाउस आने वाले महीनों में हाल में पेश स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (एसआईएफ) सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं। कई फंड हाउस अपनी नई पेशकशों के लिए इ​क्विटी और हाइब्रिड क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वे पारंपरिक योजनाओं से अलग हटकर अपनी पेशकशों पर ध्यान देना चाहते हैं।

म्युचुअल फंड (एमएफ) अ​धिकारियों का कहना है कि इ​क्विटी और हाइब्रिड श्रे​णियों के बीच चयन तीन मुख्य कारकों पर केंद्रित है – निवेश दायरे में मौजूदा उत्पाद अंतराल, इस तरह के प्रस्तावों की बाजार में मांग और फंड हाउस के पास उपलब्ध संसाधन।

इस तरह की शुरुआती एसआईएफ पेशकशें अगले महीने किए जाने की संभावना है। दो परिसंप​त्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) क्वांट और एडलवाइस ने एसआईएफ लाइसेंस हासिल किए हैं। एडलवाइस ‘ए​ल्टिवा एसआईएफ’ ब्रांड के तहत अपना एसआईएफ व्यवसाय चालू करेगी। कई अन्य एएमसी ने भी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास एसआईएफ लाइसेंस के लिए आवेदन किए हैं या फिर वे इसकी तैयारी में हैं।

उत्पाद के मोर्चे पर, एडलवाइस और ऐ​क्सिस ने हाइब्रिड रणनीतियों को चुना है, जबकि क्वांट और एसबीआई इक्विटी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उद्योग सूत्रों के अनुसार, कम से कम तीन अन्य फंड हाउस कथित तौर पर इक्विटी या हाइब्रिड फंड लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।

मौजूदा एसआईएफ नियम सात एसआईएफ उत्पादों तक की अनुमति देते हैं: इक्विटी (इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट, इक्विटी एक्स-टॉप 100 लॉन्ग-शॉर्ट, और सेक्टर रोटेशन लॉन्ग-शॉर्ट), हाइब्रिड (सक्रिय ऐसेट एलोकेटर लॉन्ग-शॉर्ट और हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट) और डेट श्रेणियों में दो-दो।

उदाहरण के लिए, एडलवाइस एएमसी ने अपनी पहली पेशकश के लिए हाइब्रिड ढांचे को अपनाया है। एडलवाइस एमएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निरंजन अवस्थी ने कहा, ‘इस सेगमेंट का उपयोग या तो एक ट्रू-टू-लेबल मल्टी-ऐसेट फंड या एक कर-किफायती आय-केंद्रित या एब्सोल्यूट रिटर्न रणनीति शुरू करने के लिए किया जा सकता है।’

First Published : June 3, 2025 | 9:54 PM IST