म्युचुअल फंड

हाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIF

Special Investment Fund: हाइब्रिड संरचना को देखते हुए इस योजना से प्राप्त रिटर्न पर 24 महीने से अधिक समय तक निवेशित रहने पर 12.5 फीसदी की दर से कर लगेगा।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- September 06, 2025 | 8:57 AM IST

एडलवाइस म्युचुअल फंड (एमएफ) को अपने पहले विशेष निवेश फंड (एसआईएफ) के लिए मंजूरी मिल गई है। जानकार सूत्रों ने बताया कि फंड एक महीने के भीतर इसे शुरू करने की योजना बना रहा है। करीब 10 फंडों ने एसआईएफ लाइसेंस ले लिया है लेकिन किसी ने अभी कोई एसआईएफ नहीं उतारा है। अलबत्ता क्वांट का एसआईएफ इस महीने आ सकता है।

एडलवाइस का अल्टिवा हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड संभवतः हाइब्रिड क्षेत्र का पहला एसआईएफ होगा। यह फंड एक संपूर्ण रिटर्न वाला फंड होगा जिसमें रिटर्न बढ़ाने के लिए अतिरिक्त स्तर होंगे। योजना का मुख्य आवंटन निश्चित आय और इक्विटी आर्बिट्राज में जाएगा जबकि बाकी रकम अतिरिक्त रिटर्न के लिए विशेष परिस्थितियों और कम जोखिम वाली डेरिवेटिव रणनीतियों का लाभ उठाएगी।

हाइब्रिड संरचना को देखते हुए इस योजना से प्राप्त रिटर्न पर 24 महीने से अधिक समय तक निवेशित रहने पर 12.5 फीसदी की दर से कर लगेगा। 2 वर्ष से कम अवधि के निवेश पर अल्पकालिक पूंजीगत लाभ कर लगेगा।

फंड हाउसों को एसआईएफ लॉन्ग-शॉर्ट इक्विटी और डेट स्कीम जैसी जटिल रणनीतियों की पेशकश करने की छूट देते हैं। फंडों के दायरे में आने वाले इस श्रेणी को सेबी ने अप्रैल 2025 में पेश किया था। कम से कम छह और फंड हाउस आईटीआई, मिरे, एचडीएफसी, एसबीआई, डीएसपी और बंधन के पास एसआईएफ लाइसेंस है।

First Published : September 6, 2025 | 8:57 AM IST