इंडसइंड बैंक
करेंट प्राइस-102.3रूपये
टारगेट प्राइस -113 रूपये
वाल्यूम के विस्तार के रूप में इसे सफलता मिली है। इसे 115 से 120 का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इसने आसानी से प्राप्त कर लिया ।
आईवीआरसीएल
करेंट प्राइस -446 रुपये
टारगेट प्राइस -470 रुपये
अच्छे वॉल्यूम की बदौलत कीमतों में काफी सुधार हुआ और यह 335 के उपर चला गया । हालांकि इसके स्टॉक को 450 से 470 रुपये के बीच कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा । लोअर रिस्क पैटर्न के कारण पैदा हुए ट्रेंडलाइन को इसने तोड़ दिया जोकि पिछले साल बाजार की खराब स्थिति के कारण पैदा हुई थी।
मारुति सुजुकी
करेंट प्राइस -787.9 रूपये
टारगेट प्राइस -830 रूपये
मजबूत वॉल्यूम पर पिछले तीन सत्रों में स्टॉक की कीमत लगभग 10 प्रतिशत उपर चढ़ी है। कीमतों के 770 रुपये से उपर पहुंचने के साथ ही इसकी स्थिति काफी मजबूत हो गई। जहां तक पोटेंशियल टारगेट की बात है तो यह कम से कम 830 रुपये है। कीमतों में अनिश्चितता रहने की संभावना है।
सन टीवी
करेंट प्राइस -346 रुपये
टारगेट प्राइस -400 रुपये
कीमतों के मजबूत ट्रेंड और मजबूत वॉल्यूम का होना तय लग रहा है। कीमतें 350 से 355 रुपये के बीच रहने पर प्रतिरोध का सामना होना तय है। अगर सन टीवी के शेयर 355 रुपये के उपर बंद होता है तो इसे 400 रुपये से अधिक की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 370 रुपये पर थोड़ा मुनाफा बुक कर सकते हैं।
टाटा पावर
करेंट प्राइस -1422 रुपये
टारगेट प्राइस -1500 रुपये
टाटा पावर केशेयरों में काफी मजबूती आने के बावजूद यह औसत वॉल्यूम ही अर्जित कर पाई। वॉल्यूम उपर चढ़ने की स्थिति में इसका पोटेंशियल टारगेट 1500 रुपये या 1550 रुपये तक रह सकता है।