बाजार

बाजारों को बड़ी उछाल के संकेतकों का इंतजार

Published by
सुन्दर सेतुरामन
Last Updated- January 23, 2023 | 1:48 AM IST

बेंचमार्क नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पिछले महीने के मुकाबले 400 अंकों के सख्त दायरे में रहा है। ऐतिहासिक तौर पर आम बजट से पहले बाजारों में तेजी का रुख रहता है क्योंकि ट्रेडर सकारात्मक उम्मीद जगाते हैं।

हालिया चाल से पता चलता है कि ट्रेडर इस बार ज्यादा खरीदारी नहीं कर रहे। सैमको सिक्योरिटीज के तकनीकी विश्लेषक रोहन पाटिल ने कहा, साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का व्यापक उच्च व निचला स्तर पिछले चार हफ्ते से 17,800 और 18,200 है। इसके अतिरिक्त कीमत भी 9 और 21 दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज बैंड के बीच फंसी हुई है, जो इंडेक्स की आगे की चाल का फैसला करता है और यह किसी भी दिशा में जा सकता है। आम बजट इस संबंध में संकेतक मुहैया करा सकता है।

सुर्खियों में आएंगे एलिन, केफिन शेयर

एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स और केफिन टेक्नोलॉजिज सुर्खियों में आ सकती हैं क्योंकि इन दोनों शेयरों में 30 दिन की एंकर लॉक इन अवधि 27 जनवरी को समाप्त हो रही है। दोनों कंपनियों के शेयर सूचीबद्ध‍ता के अपने-अपने उच्चस्तर से नीचे आए हैं। एलिन व केफिन के शेयर अभी अपने-अपने आईपीओ कीमत से करीब 9 फीसदी नीचे है।

एक विश्लेषक ने कहा, एंकर लॉक इन अवधि समाप्त होने के बाद इन शेयरों में बिकवाली का कुछ दबाव दिख सकता है क्योंकि म्युचुअल फंड अन्य शेयरों में निवेश के लिए इससे अपनी निवेश निकासी कर सकते हैं। पिछले हफ्ते ट्रैक्सन टेक की एंकर लॉक इन अवधि समाप्त हुई और यह 5 फीसदी टूटा जबकि सुला वाइनयार्ड्स में 19 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई।

लैंडमार्क कार्स की लॉक इन अवधि शुक्रवार को खत्म हो गई और इसने 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार की समाप्ति की। नौ कंपनियों की लॉक इन अवधि फरवरी में समाप्त हो रही है।

First Published : January 23, 2023 | 1:48 AM IST