डीपफेक और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल से गलत सूचनाओं का प्रसार हो रहा है और निवेशकों को गुमराह किया जा रहा है। अब इन पर बाजार नियामक की नजर है और वह इसकी निगरानी कर रहा है।
सूत्रों ने कहा कि नियामक ने अचानक पाया है कि लोकप्रिय व्यक्ति के नकली वीडियो व आवाज का इस्तेमाल शेयरों की कीमत बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। ऐसे ही एक ताजा वीडियो में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक शेयर को प्रमोट करते दिख रहे हैं और मजे की बात यह है कि उनकी आवाज एआई से सृजित की गई है।
विशेषज्ञों ने कहा कि जहां तक सही सूचनाएं पहुंचाने का सवाल है तो एआई के लोकप्रिय बनने के साथ यह तकनीक निवेशकों के लिए चुनौती पैदा कर सकती है। विभिन्न स्टॉक एक्सचेंज व नियामक धोखाधड़ी करने वालों, अपंजीकृत इकाइयों व अल्गो ट्रेड पर सलाह के खिलाफ सतर्कता बरतने को कह रहे हैं। हालांकि इस मामले में उन्हें नए टूल्स तैनात करने होंगे।
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग फर्म एग्जिकॉम टेली सिस्टम्स का 430 करोड़ रुपये का आईपीओ कमजोर सूचीबद्धता के हालिया रुख को पलट सकता है। अगर ग्रे मार्केट के प्रीमियम को संकेतक मानें तो कंपनी का शेयर सूचीबद्धता पर दोगुना होने की संभावना है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 272 रुपये पर बिक रहा है जबकि इसका कीमत दायरा 135 से 142 रुपये प्रति शेयर है।
पिछले चार में से तीन आईपीओ छूट के साथ सूचीबद्ध हुए। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि आईपीओ पर सुस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए जूनिपर होटल्स का शेयर भी अपनी इश्यू प्राइस से नीचे फिसल सकता है। एग्जिकॉम के आईपीओ के अलावा भारत हाईवे का 2,500 करोड़ रुपये का इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट भी इस हफ्ते आवेदन के लिए खुल रहा है।
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 और निफ्टी बैंक सूचकांक पिछले हफ्ते काफी संकरे दायरे में घूमता रहा। 22,213 पर बंद होने से पहले निफ्टी ने 21,875 के निचले स्तर और 22,297 के उच्च स्तर को छुआ।
इस बीच, निफ्टी बैंक सूचकांक करीब 1,000 अंकों की घटबढ़ के बाद आखिर में 46,812 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों ने कहा कि बड़े संकेतकों के अभाव में बाजार किसी दिशा में जाने के लिए संघर्ष कर रहा है। तकनीकी विश्लेषकों ने कहा कि ट्रेडरों को निफ्टी के 21,900 के स्तर पर नजर रखने की दरकार है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा, जब तक निफ्टी 21,900 से ऊपर टिका रहता है, हम गिरावट में खरीदारी जारी रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर की ओर इंडेक्स को 22,400 के स्तर पर प्रतिरोध का सामना कर रहा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स के लिए प्रतिरोध का अहम स्तर 47,850 है जबकि समर्थन स्तर 46,000 है।