18:30G7, क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री मोदी हिरोशिमा पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) समूह के शीर्ष नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे। इस दौरान वह वैश्विक चुनौतियों पर विश्व के नेताओं के साथ विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और उन्हें सामूहिक रूप से संबोधित करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत यहां पहुंचे हैं और उनके इस दौरान 40 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।
16:29पतंजलि को भेजा गया लीगल नोटिस
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को लीगल नोटिस जारी किया गया है। कंपनी पर आरोप हैं कि उनके एक दंत मंजन में कथित तौर पर समुंद्रा फेन नाम की मछली के कुछ अंशों का इस्तेमाल किया गया है। यह विवाद इसलिए भी गहराता जा रहा है क्योंकि कंपनी इस मंजन को वेजिटीरियन कहके बेचती है।
16:05PNB को हुआ तगड़ा मुनाफा
पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2022-23 की मार्च तिमाही में करीब पांच गुना होकर 1,159 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
14:50हिंडनबर्ग मामले में अदाणी ग्रुप को राहत
अदाणी ग्रुप को हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित एक्सपर्ट कमेटी को ग्रुप के खिलाफ जांच में कोई सबूत नहीं मिले हैं।
11:30ज़ी एंटरटेनमेंट को मिली राहत
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने शुक्रवार को सुभाष चंद्र के प्रवर्तक वाली ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के खिलाफ IDBI बैंक की दिवाला याचिका खारिज कर दी।
10:15Shein की होगी भारत में वापसी
भारत में प्रतिबंधित होने के लगभग तीन वर्ष बाद चीन की ऑनलाइन फास्ट फैशन कंपनी Shein देश की प्रमुख खुदरा विक्रेता रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी कर यहां दोबारा प्रवेश करने जा रही है।
09:50EV चार्जर लगाने के लिए Hyundai और Shell में समझौता
Hyundai Motor India ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक बड़ा कदम उठाते हुए शेल इंडिया मार्केट्स के साथ एक समझौते पर साइन किया है। इस समझौते के तहत कार बनाने वाली कंपनी हुंडई……शैल इंडिया के साथ मिलकर देश भर में अपने 36 डीलरशिप में 60 किलोवाट फास्ट चार्जर लगाने का काम करेगी।
09:24बढ़त पर खुला बाजार
19 मई को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 92.26 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 61,524.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 18,133.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
09:15इन कंपनियों की चौथी तिमाही के आएंगे नतीजे
जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पंजाब नेशनल बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, मुथूट फाइनेंस, बंधन बैंक, एल्केम लैबोरेट्रीज, जोमैटो, दिल्लीवरी, जेके लक्ष्मी सीमेंट, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, एबट इंडिया, नारायण हृदयालय, ईपीएल, रूट मोबाइल, वीए टेक वबाग, स्टार सीमेंट, सन टीवी नेटवर्क, एल्गी इक्विपमेंट्स, कोचीन शिपयार्ड, विनती ऑर्गेनिक्स, डीबी कॉर्प, सारेगामा इंडिया, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज, अरविंद स्मार्टस्पेस, एबंस होल्डिंग्स, आदित्य विजन, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, दिलीप बिल्डकॉन, डीसीएक्स सिस्टम्स, गति, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, किर्लोस्कर ऑयल इंजन, मैक्स वेंचर्स एंड इंडस्ट्रीज, मयूर यूनिकोटर्स, मिंडा कॉर्पोरेशन, मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया, एनएलसी इंडिया, आरपीएसजी वेंचर्स, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, ताजजीवीके होटल और रिसॉर्ट्स, अल्ट्रामरीन और पिगमेंट, वैलेंट ऑर्गेनिक्स, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, डब्ल्यूपीआईएल और वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स।
09:03प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त
प्री-ओपनिंग में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 48.84 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 61,480.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 82.80 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 18,212.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
08:58Kospi और स्ट्रेट टाइम्स भी 0.7 फीसदी तक मजबूत हुए जबकि Hang Seng इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिरा।
ग्लोबल मार्केट में दिख रही तेजी का असर आज भारतीय शेयर बाजार मेंं भी दिखने को मिल सकता है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (19 मई) को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ होने की आशंका जताई जा रही है। सुबह 7:15 बजे, SGX NIFTY 21 अंक ऊपर 18,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।