पिछले हफ्ते इन्फोसिस की रैली ने बाजार को तेजी के साथ बंद होने का मौका दिया है।
इस सॉफ्टवेयर कंपनी के मार्च 2008 के नतीजे उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं जिससे सभी तकनीकि शेयरों में खरीदारी का माहौल बन गया है। पिछले हफ्ते निफ्टी कुल 3.8 फीसदी यानी 181 अंकों की तेजी लेकर बंद हुआ है।
इस दौरान इंडेक्स 60 कारोबारी दिनों के बाद पहली बार 50 दिनों के मूविंग ऐवरेज से ऊपर बंद हुआ है। इससे पहले के हफ्ते इंडेक्स 20 दिनों के मूविंग ऐवरेज से ऊपर बंद हुआ था। अब निफ्टी का अगला लक्ष्य 200 दिन का मूविंग ऐवरेज होगा जो 5133 अंकों पर है। निफ्टी का 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स यानी आरएसआई ओवरबॉट जोन में पहुंच चुका है।
200 दिन का मूविंग ऐवरेज का स्तर 5133 है जो साप्ताहिक (आर-3) रेसिस्टेंस और तिमाही 0.22 फीसदी के फिनोबेकी स्तर पर है। लिहाजा फिलहाल के लिए बाजार में इससे ज्यादा ऊंचाई की संभावना नहीं दिख रही है। बाजार के टेक्निकल्स के आलावा सोमवार को रिलायंस के नतीजों का ऐलान और गुरुवार को सीआरआर में हुआ इजाफा बाजार की दिशा तय करेगा।
इंडेक्स को 5065-5100-5133 के स्तरों पर रेसिस्टेंस मिल सकता है जबकि 4850-4815-4785 के स्तरों पर इसे सपोर्ट मिल सकता है। सेंसेक्स ने पिछले हफ्ते 674 अंकों की तेजी हासिल की थी और यह 4.3 फीसदी चढ़कर 16481 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स अब 17100-17225 अंकों के रेसिस्टेंस जोन की ओर बढ़ रहा है और 17200 के ऊपर की बंदी ही इसके ऊपर जाने का संकेत देंगे। सूचकांक को 16860-16980-17100 के स्तरों पर रेसिस्टेंस मिलेगा जबकि 16100-15980-15860 के स्तर पर सपोर्ट देखा जा रहा है।