पावर प्रोजेक्ट कंपनी केएसके पावर वेंचर ने अपनी भारतीय सब्सिडरी केएसके एनर्जी वेंचर लिमिटेड के आईपीओ से इक्विटी शेयर का प्लेसमेंट पूरा कर लिया है।
उसने 10 रुपये सममूल्य के कुल 1.7306 करोड़ इक्विटी शेयर के प्री-आईपीओ अलॉटमेंट में प्रति शेयर कीमत 240 रुपये रखी है। इस प्री आईपीओ के पूर्ण सब्सक्रिप्शन से 415.344 करोड़ रुपये मिले। इसमें मैक्यूअरी बैंक ने 85.2 करोड़ रुपये में 35.5 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए।
अन्य प्रमुख शेयर धारकों में ट्री लाइन एशिया मास्टर फंड, सिंगापुर, आईडीएफसी, ऐक्सिस बैंक, यूनिवर्सिटी सुपर एन्युएशन स्कीम लिमिटेड ब्रिटेन और जीई केपिटल मारीशस प्रमुख है। केएसके अब केपिटल बाजार में उतरने की योजना बना रही है। इसके लिए 10 रुपये सममूल्य के 5,19,17,000 इक्विटी शेयरों के साथ बुक बिल्डिंग प्रोसेस के मार्फत पब्लिक इश्यू लाया जाएगा।
आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, कोटक महिंद्रा केपिटल, आईडीएफसी, एसएसकेआई प्राइवेट लिमिटेड, मोर्गन स्टेनली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एडलेविस केपिटल लिमिटेड और ऐक्सिस बैंक, जबकि इश्यू का लीड मैनेजर है सीओ-बीआरएलएम।