facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी, एशियाई बाजार हरे निशान पर; जापान पीएम इशिबा ने दिया इस्तीफाStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारत

Stock to Watch Today: आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर, करा सकते हैं कमाई

Stock to Watch: आज सरकार ने विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है तो तेल कंपनियों पर भी रखें नजर

Last Updated- January 03, 2023 | 10:53 AM IST
Stocks To watch today

वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के बीच आज मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत उतार-चढ़ाव भरी हो सकती है। सुबह 7:10 बजे SGX Nifty करीब 70 अंक गिरकर 18,153 के स्तर पर रहा।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो दक्षिण कोरिया में कोस्पी 1.5% नीचे था, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX200 1.7% लुढ़का। वहीं चीन में शंघाई कंपोजिट इंडेक्स रेड जोन में था। इसके अलावा हांगकांग में हैंग सेंग में 2% की गिरावट देखी गई।

भारतीय बाजार का रुख करें तो साल के पहले कारोबारी दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। इस बीच आज सरकार ने विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है तो तेल कंपनियों पर भी रखें नजर, इसके साथ ही देखे आज के उन स्टॉक्स की लिस्ट जिन पर निवेशकों की नजर टिकी रहेगी:

Zomato:

फूड डिलीवरी चेन के सह-संस्थापक और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO), गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पाटीदार Zomato के मूल संस्थापकों की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम बनाया था।
कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा था कि पिछले दस वर्षों में, पाटीदार ने एक ऐसी तकनीकी टीम तैयार की है जो तकनीकी कामों को आगे बढ़ाने में पूरी तरह से सक्षम है।

Reliance Industries, ONGC:

केंद्र सरकार ने सोमवार को देर रात पेट्रोलियम, कच्चे तेल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ा दिया है। ये कीमतें मंगलवार 3 जनवरी से प्रभावी होंगी। सरकार ने कच्चे तेल पर लग रहे 1,700 रुपये के विंडफॉल टैक्स को बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति टन कर दिया है।

इस बीच ONGC ‘Sagar Samrat’ ने अरब सागर में तेल और गैस के उत्पादन की शुरुआत की है।

IRCTC:

रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि भारतीय रेलवे ने पिछले साल की तुलना में 71% ज्यादा राजस्व कमाया। इस अवधि के दौरान भारतीय रेलवे का राजस्व 48,913 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल यह केवल 28,569 करोड़ रुपये था।

Zee Entertainment:

मीडिया कंपनी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज में खुलासा किया कि एक ऑपरेशनल क्रेडिटर ने Zee Entertainment के खिलाफ 211 करोड़ रुपये का दिवालिया केस दायर किया है। कंपनी ने कहा कि वह दावे को खारिज करते हुए अपना जवाब दाखिल करेगी कि दावा की गई राशि पर दोनों पार्टियों के बीच पहले से विवाद चल रहा है।

Maruti Suzuki:

देश की सबसे बड़ी घरेलू कार निर्माता ने दिसंबर 2022 में यात्री वाहनों के उत्पादन में 16.5% की गिरावट दर्ज की। हल्के कमर्शियल वाहनों सहित कुल उत्पादन में 18% की गिरावट आई है। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कमी का वाहनों के उत्पादन पर कुछ प्रभाव पड़ा, हालांकि कंपनी ने इस प्रभाव को कम करने के लिए सभी संभव उपाय किए थे।

CSB Bank:

बैंक का ग्रॉस एडवांस दिसंबर में 25.74% बढ़कर 18,643 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले साल में 14,827 करोड़ रुपये था। इस बीच, पिछले महीने बैंक का डिपाजिट भी 18.9% बढ़कर 22,664 रुपये हो गया।

First Published - January 3, 2023 | 9:18 AM IST

संबंधित पोस्ट