सेंसेक्स में गिरावट का रुख बरकरार है और 12 बजकर 01 मिनट पर सूचकांक 204 अंकों की कमजोरी के साथ 9724 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स आज 106 अंकों की कमजोरी के साथ 9822 के स्तर पर खुला। इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े सात फीसदी की कमजोरी के साथ 81 रुपये पर आ गया और टाटा मोटर्स 5.7 फीसदी लुढ़क कर 177 रुपये पर आ गया।
सत्यम के शेयरों में करीबन 5 फीसदी की कमजोरी रही और यह 155 रुपये पर आ गया। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो और स्टरलाइट के शेयर 4-4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 781 रुपये व 270 रुपये पर आ गये।
टाटा स्टील और मारूति के शेयर साढ़े तीन फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 217 रुपये व 511 रुपये पर आ गये। साथ ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 297 रुपये पर आ गया। वहीं ओएनजीसी 2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 690 रुपये पर आ गया।
आईसीआईसीआई बैंक और डीएलएफ के शेयरों में करीबन 2.5 फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 434 रुपये व 308 रुपये पर आ गये।