Categories: बाजार

दो सौ दिन का औसत तोड़ना आसान नहीं लग रहा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:01 AM IST

मंदड़ियों ने दो सौ दिन के मूविंग ऐवरेज के स्तर पर कुछ शार्ट पोजीशंस बना ली हैं, जिससे लगता है कि बाजार को इस स्तर को तोड़ कर ऊपर जाना मुश्किल लग रहा है।


निफ्टी मई वायदा में कारोबार केआखिरी घंटे में बिकवाली के आर्डर खरीद से ज्यादा दिख रहे थे जबकि निफ्टी का डिस्काउंट भी इंट्राडे के तीन अंक से बढ़कर 12 अंक  हो गया है।

कारोबार के खत्म होने तक ओपन इंटरेस्ट भी 2.45 फीसदी बढ ग़या था, जो इस बात के संकेत देता है कि क्लोज आउट के बाद शार्ट पोजीशन बनी हैं। निफ्टी मई वायदा का ओपन इंटरेस्ट भी दो फीसदी गिरा है जिससे लगता है कि तेजड़िए इंट्राडे लांग पोजीशन निपटाएंगे।

निफ्टी का दो सौ दिन का मूविंग ऐवरेज 5200 के स्तर के आसपास है और 5200 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल ऑप्शंस का ओपन इंटरेस्ट इस हफ्ते 10 फीसदी बढ़ा है, यह खासकर कॉल बिकवाली की वजह से रहा। इस हफ्ते 5300, 5400 और 5500 के स्तरों पर ताजा कॉल बिकवाली भी देखी गई जिससे साफ है कि निफ्टी को तगड़ा रेसिस्टेंस मिल रहा है।

हालांकि पुट का ओपन इंटरेस्ट 5000 के स्तर  (60.4 लाख शेयर) बढ़ा है और 5100 के स्तर पर यह 27.48 लाख शेयरों से बढ़ा है, जिससे साफ है कि इन स्तरों पर निफ्टी को तगडा सपोर्ट मिल रहा है। जैसा कि मालूम है कॉल और पुट बिकवाली का उलट रुख रहता है और कॉल के बिकवाल वैल्यू में कमजोरी की उम्मीद करते हैं जबकि पुट के बिकवाल स्टॉक्स और इंडेक्स की वैल्यू में तेजी की उम्मीद करते हैं।

जेएम फाइनेंशियल के टेक्निकल एनालिस्ट के मुताबिक रोज के और हफ्ते के चार्ट में इस बात के पूरे संकेत है कि तेजड़िए तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कि सेंसेक्स 18 हजार और निफ्टी 5300 तक नहीं पहुंच जाता। 5156 के स्तर के बाद अगला अहम स्तर निफ्टी में 5298 का होगा जबकि सेंसेक्स में यह 17500-17735 अंकों का होगा और अगले छह दिनों में इन स्तरों पर पार किए रहना ही इस बात का संकेत देगा कि बाजार तेजी के मूड में आ चुका है।

First Published : May 17, 2008 | 12:05 AM IST