facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

IRCTC के शेयर में आया 13% का उछाल, एक सप्ताह में करीब 120 रुपये चढ़ा स्टॉक

IRCTC के शेयर में पिछले एक सप्ताह के दौरान 118 रुपये का उछाल आया है। बीते सोमवार को कंपनी का शेयर 761.85 पर बंद हुआ था।

Last Updated- December 18, 2023 | 7:09 PM IST
IRCRC Net profit up 2% to ₹284 crore, revenue up 19% YoY; dividend declared IRCTC Q4 Results 2024: 2 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, रेवेन्यू में 19% का इजाफा; डिविडेंड का भी ऐलान

IRCTC Stock Price: भारतीय रेलवे के ऑनलाइन टिकट बुकिंग रिजर्वेशन पोर्टल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का शेयर सोमवार को बीएसई पर लगभग 13 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।

इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान IRCTC का स्टॉक 13 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 888 रुपये तक पंहुचा गया था। कारोबार के अंत में इंडियन रेलवे की कंपनी का शेयर 12.57 प्रतिशत या 98.15 रुपये के उछाल के साथ 879 पर बंद हुआ। वहीं, पिछले सप्ताह कंपनी का शेयर 780.90 रुपये पर बंद हुआ था।

IRCTC के स्टॉक में तेजी की वजह ?

BSE पर कंपनी के स्टॉक में 271.51 करोड़ रुपये का बड़ा कारोबार दर्ज किया गया। आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 32.29 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

बता दें कि दूसरा सबसे बड़ा नेट प्रॉफिट दर्ज करने के बाद आईआरसीटीसी के स्टॉक में तेजी देखी गई। इस तेजी के साथ आईआरसीटीसी का मार्केट कैप (IRCTC Mcap) भी बढ़कर 70,548 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

IRCTC के नेट प्रॉफिट में जोरदार वृद्धि

IRCTC के नेट प्रॉफिट में 30.4 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि हुई है। यह नवंबर में पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 226 करोड़ रुपये के मुकाबले कुल 294.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके अलावा, ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू नवंबर में 23.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 995.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह एक साल पहले के इसी महीने में 805.8 करोड़ रुपये था।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आईआरसीटीसी के शेयर लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अनुकूल अवसर पेश करते हैं। कारोबार संचालन में कंपनी के विविधीकरण और कई नई ट्रेनों की शुरूआत से लंबे समय में कंपनी और उसके व्यवसाय मॉडल दोनों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

पिछले एक हफ्ते में 120 रुपये चढ़ा IRCTC का स्टॉक

IRCTC के शेयर में पिछले एक सप्ताह के दौरान 118 रुपये का उछाल आया है। बीते सोमवार को कंपनी का शेयर 761.85 पर बंद हुआ था। वहीं, आज कंपनी का शेयर 879 पर बंद हुआ, जो इसका 52 हफ्ते का हाई लेवल है। इसके अलावा शुक्रवार को आईआरसीटीसी का शेयर 780 रुपये पर बंद हुआ था।

इस साल मार्च में 557.15 रुपये तक गिर गया था शेयर

आईआरसीटीसी का आईपीओ 2019 में लिस्ट हुआ था और इस साल 29 मार्च को कंपनी का शेयर फिसलकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 557.15 रुपये तक गिर गया था।

क्या है IRCTC ?

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन देश पब्किक सेक्टर अंडरटेकिंग यानी PSU कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के लिए टिकटिंग, खानपान और पर्यटन की सेवाएं प्रदान करती है। आईआरसीटीसी का उद्देश्य भारतीय रेलवे में ऑनलाइन टिकटिंग, खानपान की देखरेख और पर्यटन संचालन का प्रबंधन करना है।

First Published - December 18, 2023 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट