आईपीओ

Avanse Financial ने 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए, वारबर्ग पिंकस का इस NBFC में लगा है पैसा

गुरुवार को दाखिल आरंभिक दस्तावेजों के अनुसार, आरंभिक शेयर-बिक्री में 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 21, 2024 | 3:39 PM IST

शिक्षा-केंद्रित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एवांस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Avanse Financial Services Limited) ने आईपीओ के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।

निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी ऑलिव वाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित कंपनी एवांस ने भविष्य की जरूरतों के लिए अपने पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए धन का उपयोग करने का प्रस्ताव किया है।

गुरुवार को दाखिल आरंभिक दस्तावेजों के अनुसार, आरंभिक शेयर-बिक्री में 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 2,500 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी है।

ओएफएस के तहत, ऑलिव वाइन इन्वेस्टमेंट 1,758 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, केदारा कैपिटल ग्रोथ फंड-3 एलएलपी 400 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) 342 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।

क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) के आधार पर एवांस फाइनेंशियल सर्विसेज भारत में दूसरी सबसे बड़ी शिक्षा-केंद्रित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। कंपनी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ऋण से लेकर शिक्षा अवसंरचना ऋण के माध्यम से शिक्षा संस्थानों के लिए वृद्धि पूंजी तक के उत्पादों के साथ पूर्ण शिक्षा पेशकश करती है।

First Published : June 21, 2024 | 2:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)