आईपीओ

Upcoming IPO: Baazar Style Retail का 835 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा

Baazar Style Retail IPO: प्रस्तावित आईपीओ 148 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और 687 करोड़ रुपये मूल्य के 1.76 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 26, 2024 | 1:26 PM IST

रेखा झुनझुनवाला समर्थित बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने 835 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा और तीन सितंबर को बंद होगा।

प्रस्तावित आईपीओ 148 करोड़ रुपये मूल्य के ताजा शेयर और 687 करोड़ रुपये मूल्य के 1.76 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। नए निर्गम से प्राप्त 146 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ऋण के भुगतान के लिए किया जाएगा और शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा।

इस महीने की शुरुआत में, कोलकाता स्थित कंपनी ने आईपीओ पूर्व निर्गम में वोल्राडो वेंचर्स पार्टनर्स फंड II से 37 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद आईपीओ का आकार घटा दिया गया था।

First Published : August 26, 2024 | 1:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)