facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

लिस्टिंग से पहले ही बवाल काट रहा यह IPO, GMP से तगड़ी कमाई के संकेत; क्या निवेशक होंगे मालामाल?

IPO Alert: कंपनी के IPO की लिस्टिंग 14 जुलाई को होगी। निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर 11 जुलाई को ही जमा किए जा चुके हैं।

Last Updated- July 12, 2025 | 3:06 PM IST
WeWork India IPO Allotment
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के IPO की शेयर आवंटन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब निवेशकों की नजर कंपनी के स्टॉक मार्केट में डेब्यू पर टिकी है। कंपनी का IPO 14 जुलाई, सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होगा। जिन निवेशकों को शेयर आवंटित हुए हैं, उनके डीमैट खातों में शुक्रवार, 11 जुलाई को शेयर जमा हो चुके हैं। इसके साथ ही जिन्हें शेयर नहीं मिले, उनकी रिफंड प्रक्रिया भी आज पूरी हो जाएगी।

कंपनी ने अपना IPO 7 जुलाई, सोमवार से 9 जुलाई, बुधवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था। इस दौरान निवेशकों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया। खास तौर पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने 7.70 गुना सब्सक्रिप्शन दिखाया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 1.58 गुना और रिटेल निवेशकों ने 69% सब्सक्रिप्शन किया। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, IPO के तीसरे दिन कुल सब्सक्रिप्शन 2.88 गुना रहा।

ट्रैवल फूड सर्विसेज ने अपने IPO में 50% शेयर QIB, कम से कम 15% NII और कम से कम 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किए थे। यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें कपूर फैमिली ट्रस्ट ने 2,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। IPO का प्राइस बैंड 1,045 रुपये से 1,100 रुपये प्रति शेयर था, और लॉट साइज 13 शेयरों का था, जिसके बाद 13 के गुणकों में आवेदन करना था।

Also Read: Upcoming IPOs: सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी IPO? INOX Clean Energy ने सेबी के पास जमा किए ड्राफ्ट पेपर, जुटाएगी ₹6000 करोड़

ग्रे मार्केट में क्या है माहौल?

ट्रैवल फूड सर्विसेज के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज +40 रुपये है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। investorgain.com के मुताबिक, IPO के ऊपरी प्राइस बैंड 1,100 रुपये को जोड़कर अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 1,140 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जो IPO प्राइस से 3.64% ज्यादा है। हालांकि, पिछले 16 सेशंस में ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर डालें तो GMP में कमी का रुझान दिख रहा है। सबसे कम GMP 0 रुपये और सबसे ज्यादा 92 रुपये रहा है।

बता दें कि ट्रैवल फूड सर्विसेज भारत और मलेशिया में एयरपोर्ट्स पर क्विक-सर्विस रेस्तरां (ट्रैवल QSR) और लाउंज सर्विसेज चलाने वाली कंपनी है। 30 जून, 2024 तक कंपनी भारत और मलेशिया में 397 ट्रैवल क्यूएसआर ऑपरेट करती है, जिसमें 117 पार्टनर और प्रोप्राइटरी फूड एंड बेवरेज ब्रांड्स शामिल हैं। कंपनी का बिजनेस मॉडल और एयरपोर्ट्स पर मजबूत मौजूदगी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है।

First Published - July 12, 2025 | 3:06 PM IST

संबंधित पोस्ट