Swiggy IPO: लंबे समय से चल रहे इंतजार के बाद फूड एग्रीगेटर कंपनी स्विगी (Swiggy) अब IPO लाने जा रही है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) को जमा की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे 23 अप्रैल को असाधारण आम बैठक (EGM) के दौरान शेयरहोल्डर्स से 1.2 अरब डॉलर जुटाने की मंजूरी मिली है।
RoC को स्विगी ने बताया कि उसकी योजना IPO के जरिये फ्रेश शेयर जारी करके 3,750 करोड़ रुपये (45 करोड़ डॉलर) और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 6,664 करोड़ रुपये (80 करोड़ डॉलर) जुटाने की है।
इकनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी IPO राउंड से पहले एंकर निवेशकों से 750 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। गौरतलब है कि कंपनी ने अभी RoC को मंजूरी को लेकर जानकारी दी है। मार्केट रेगुलेटर यानी सेबी (SEBI) के पास अभी डॉक्यूमेंट फाइल नहीं किया गया है। कंपनी का आईपीओ सेबी की मंजूरी के अधीन होगा।
बता दें कि पिछले हफ्ते ही अमेरिकी फंड मैनेजर और कंपनी में शेयरहोल्डर इन्वेस्को (Invesco) ने IPO की तैयारी कर रही फूड डिलीवरी फर्म स्विगी की वैल्यूएशन लगातार तीसरी बार बढ़ाकर 12.7 अरब डॉलर कर दिया था, जो उससे पिछली फंड रेजिंग के समय के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा था।
बेंगलूरु की स्टार्टअप फर्म ने जनवरी 2022 में इन्वेस्को के नेतृत्व वाले फंडिंग राउंड में 70 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इसके बाद कंपनी की वैल्यू 10.7 अरब डॉलर पहुंच गई और स्विगी डेकाकॉर्न बन गई थी।
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में 33 फीसदी के साथ सबसे बड़ी हिस्सेदारी डच लिस्टेड कंपनी प्रोसस (Prosus) की है। जिसके बाद सॉफ्ट बैंक (SoftBank) की हिस्सेदारी है।
23 अप्रैल को हुई EGM में कंपनी ने श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी को कंपनी का एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया था। मजेटी को मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO के लिए नॉमिनेट किया गया और रेड्डी को होलटाइम डायरेक्टर और इनोवेशन हेड नियुक्त किया गया। स्विगी में मजेटी की 4 फीसदी और रेड्डी की 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है।
फूड एग्रीगेटर कंपनी स्विगी ने 18 अप्रैल को ऑनलाइन रिटेल सेगमेंट में प्रवेश किया था। कंपनी ने उस दौरान कहा कि स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) पहले से ही 25 से ज्यादा शहरों में मौजूद है, जिससे स्विगी मॉल आने वाले महीनों में बड़ा हो जाएगा। इसकी शुरुआत बेंगलूरु से होगी।
स्विगी मॉल को सामान की क्विक सप्लाई करने वाले Instamart के साथ जोड़ेगा। ग्राहकों को किराने का सामान के अलावा भी कई ऑप्शन देने के लिए यह पहल की गयी है। स्विगी मॉल फिलहाल बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में संचालित है।
पिछले वित्त वर्ष (FY23) में कंपनी का रेवेन्यू 45 फीसदी बढ़कर 8,625 करोड़ रुपये हो गया था। मगर उसका नेट घाटा भी बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये तक चला गया था। उससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में कंपनी का राजस्व 5,705 करोड़ रुपये और शुद्ध घाटा 3,629 करोड़ रुपये था।
मगर ताजा बदलावों के बाद से स्विगी की वैल्यूएशन उसकी कंपटीटर जोमैटो (Zomato) के नजदीक पहुंच गया है। BSE में लिस्टेड कंपनी जोमैटो का शेयर 25 अप्रैल 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 184.85 रुपये पर पहुंच गया। वहीं 12 अप्रैल को ही जोमैटो के शेयर 199.75 रुपये के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर में यह तेजी मुख्य तौर पर उसके क्विक कॉमर्स सेगमेंट में मजबूती की वजह से देखी जा रही है और इस वजह से जोमैटो का बाजार पूंजीकरण (mcap) बढ़कर 20 अरब डॉलर के पार पहुंच गया।