facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Quality Power IPO का अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर मिले या नहीं; ऐसे चेक करें स्टेटस और लेटेस्ट GMP

क्वालिटी पावर आईपीओ (Quality Power IPO) के शेयर शुक्रवार (21 फरवरी) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते है। आईपीओ का साइज 386.41 करोड़ रुपये है।

Last Updated- February 19, 2025 | 9:36 AM IST
Quality Power IPO

Quality Power IPO allotment status: एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के आईपीओ का अलॉटमेंट बुधवार (19 फरवरी) को फाइनल हो गया। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए है, वे रजिस्ट्रार या बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। क्वालिटी पावर का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए शुक्रवार (14 फरवरी) को खुला था और मंगलवार (18 फरवरी) को बंद हो गया। क्वालिटी पावर ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 401-425 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

क्वालिटी पावर आईपीओ (Quality Power IPO) के शेयर शुक्रवार (21 फरवरी) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते है। आईपीओ का साइज 386.41 करोड़ रुपये है। बीएसई के डेटा के अनुसार, आईपीओ को 1,11,12,530 शेयरों के मुकाबले 1,43,31,330 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। पब्लिक इश्यू को कुलमिलाकर 1.29 गुना सब्सक्राइब किया गया।

यहां चेक करें क्वालिटी पावर आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस

क्वालिटी पावर आईपीओ (Quality Power IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर चेक कर सकते हैं।

BSE पर Quality Power IPO अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Quality Power IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Quality Power IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

क्वालिटी पावर आईपीओ का लेटेस्ट GMP

क्वालिटी पावर के आईपीओ को ग्रे मार्केट में ठंडा रिस्पांस मिल रहा है। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में बुधवार (19 फरवरी) को 425 रुपये पर सपाट चल रहे हैं। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस भी 425 रुपये ही है।

First Published - February 19, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट