facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

MobiKwik IPO allotment status: आज फाइनल होगा आईपीओ का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

MobiKwik IPO: मोबिक्विक के शेयर 18 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

Last Updated- December 16, 2024 | 11:33 AM IST

MobiKwik IPO allotment status: मॉबिक्विक के IPO के शेयरों का अलॉटमेंट आज सफल बोलीदाताओं को किया जाना है। इस IPO को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिसमें रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की बड़ी भागीदारी रही।

वन मॉबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के इस पब्लिक इश्यू को 119.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। 265-279 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 1.18 करोड़ शेयरों की तुलना में 141 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे 39,542 करोड़ रुपये की डिमांड जेनरेट हुई।

572 करोड़ रुपये के इस IPO में निवेश करने वाले निवेशक अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार Link Intime India Pvt Ltd की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, शेयर फाइनलाइजेशन की जानकारी NSE और BSE की वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध होगी।

MobiKwik IPO Allotment Date Today: ऐसे चेक करें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस

Link Intime पर MobiKwik IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स:

  • इस URL पर जाकर Link Intime के ऑफिशियल रजिस्ट्रार पेज को ओपन करें: https://linkintime.co.in/initial_offer/
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।
  • अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट आईडी जैसे डिटेल्स भरें।
  • ‘Submit’ बटन दबाएं।
  • आपकी अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगी।

NSE पर MobiKwik IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स:

  • NSE की वेबसाइट पर जाएं और इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp
  • अपनी डिटेल्स के साथ रजिस्टर करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
  • ‘One MobiKwik Systems Ltd’ को सेलेक्ट करें।
  • IPO एप्लिकेशन नंबर जैसी डिटेल्स भरें।
  • ‘Submit’ बटन दबाएं।
  • आपकी अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगी।

MobiKwik IPO Allotment Today: GMP से संकेत

Investorgain.com के मुताबिक, मोबिक्विक के शेयर आज ग्रे मार्केट में करीब 55% का प्रीमियम दिखा रहे हैं। अनऑफिशियल मार्केट में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹150 बताया गया है, जो लिस्टिंग डे पर 53.76% के गेन की ओर इशारा करता है।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

मोबिक्विक के शेयर 18 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

First Published - December 16, 2024 | 9:24 AM IST

संबंधित पोस्ट