facebookmetapixel
Ashok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!

KP Green Engineering IPO: कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग? जानें GMP सहित अन्य जानकारी

कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी बुधवार को हो चुकी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 189.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Last Updated- March 21, 2024 | 11:39 AM IST
Laxmi Dental IPO
Representative Image

KP Green Engineering IPO: स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड (KP Green Engineering) के एसएमई आईपीओ की कल यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है।

कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी बुधवार को हो चुकी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 189.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

आईपीओ लॉट का आकार 1,000 शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹144,000 है।

आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस?

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का आईपीओ 29.50 गुना सब्सक्राइब हुआ। 19 मार्च, 2024 (तीसरे दिन) तक आईपीओ को खुदरा श्रेणी में 20.12 गुना, क्यूआईबी में 31.86 गुना और एनआईआई श्रेणी में 48.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

आईपीओ का प्राइस बैंड

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 137 से 144 रुपये तय किया है।

यह भी पढ़ें: Krystal Integrated Services IPO की बाजार में अच्छी शुरुआत, NSE पर 9.8% प्रीमियम के साथ लिस्ट

कब खुला था आईपीओ?

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का एसएमई आईपीओ 15 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 19 मार्च को बंद हुआ।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

कंपनी के शेयरों को अस्थायी लिस्टिंग तिथि के साथ BSE SME पर 22 मार्च को लिस्ट होगा।

इतने रुपये जुटाएगी कंपनी

कंपनी की योजना बुक-बिल्ट इश्यू के जरिए प्राथमिक बाजार से ₹189.50 करोड़ जुटाने की है, जिसमें पूरी तरह से 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है।

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

जानें केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के बारे में

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग को जुलाई 2001 में बनाया गया था और यह फैब्रिकेटेड और हॉट-डिप गैल्वेनाइज्ड स्टील उत्पादों का निर्माता है।

कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में लैटिस टावर्स स्ट्रक्चर्स, सबस्टेशन स्ट्रक्चर्स, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स, केबल ट्रे, अर्थिंग स्ट्रिप्स, बीम क्रैश बैरियर्स शामिल हैं। यह कस्टम-निर्मित समाधानों के लिए इन-हाउस फैब्रिकेशन और हॉट डिप गैल्वनाइजिंग सुविधाएं प्रदान करके एंड-टू-एंड समाधान मुहैया कराता है।

वित्तीय वर्ष 2022-2023 में, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग ने ₹114.21 करोड़ के राजस्व पर ₹12.40 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। सितंबर 2023 को समाप्त अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹11.26 करोड़ और राजस्व ₹104.13 करोड़ था।

First Published - March 21, 2024 | 11:35 AM IST

संबंधित पोस्ट