facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

KP Green Engineering IPO: कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग? जानें GMP सहित अन्य जानकारी

कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी बुधवार को हो चुकी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 189.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Last Updated- March 21, 2024 | 11:39 AM IST
Laxmi Dental IPO
Representative Image

KP Green Engineering IPO: स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड (KP Green Engineering) के एसएमई आईपीओ की कल यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है।

कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट कल यानी बुधवार को हो चुकी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 189.50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

आईपीओ लॉट का आकार 1,000 शेयर है और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि ₹144,000 है।

आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस?

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का आईपीओ 29.50 गुना सब्सक्राइब हुआ। 19 मार्च, 2024 (तीसरे दिन) तक आईपीओ को खुदरा श्रेणी में 20.12 गुना, क्यूआईबी में 31.86 गुना और एनआईआई श्रेणी में 48.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

आईपीओ का प्राइस बैंड

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 137 से 144 रुपये तय किया है।

यह भी पढ़ें: Krystal Integrated Services IPO की बाजार में अच्छी शुरुआत, NSE पर 9.8% प्रीमियम के साथ लिस्ट

कब खुला था आईपीओ?

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का एसएमई आईपीओ 15 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 19 मार्च को बंद हुआ।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

कंपनी के शेयरों को अस्थायी लिस्टिंग तिथि के साथ BSE SME पर 22 मार्च को लिस्ट होगा।

इतने रुपये जुटाएगी कंपनी

कंपनी की योजना बुक-बिल्ट इश्यू के जरिए प्राथमिक बाजार से ₹189.50 करोड़ जुटाने की है, जिसमें पूरी तरह से 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है।

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

जानें केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के बारे में

केपी ग्रीन इंजीनियरिंग को जुलाई 2001 में बनाया गया था और यह फैब्रिकेटेड और हॉट-डिप गैल्वेनाइज्ड स्टील उत्पादों का निर्माता है।

कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में लैटिस टावर्स स्ट्रक्चर्स, सबस्टेशन स्ट्रक्चर्स, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स, केबल ट्रे, अर्थिंग स्ट्रिप्स, बीम क्रैश बैरियर्स शामिल हैं। यह कस्टम-निर्मित समाधानों के लिए इन-हाउस फैब्रिकेशन और हॉट डिप गैल्वनाइजिंग सुविधाएं प्रदान करके एंड-टू-एंड समाधान मुहैया कराता है।

वित्तीय वर्ष 2022-2023 में, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग ने ₹114.21 करोड़ के राजस्व पर ₹12.40 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। सितंबर 2023 को समाप्त अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹11.26 करोड़ और राजस्व ₹104.13 करोड़ था।

First Published - March 21, 2024 | 11:35 AM IST

संबंधित पोस्ट