facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Enviro Infra Engineers IPO: आईपीओ लिस्टिंग से पहले चेक करें शेयर अलॉट हुए या नहीं, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ के अलॉटमेंट की स्थिति घोषित होने के बाद, बोलीदाता अपनी आवेदन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।

Last Updated- November 28, 2024 | 10:44 AM IST
Upcoming IPO
Enviro Infra Engineers IPO

Enviro Infra Engineers IPO Allotment: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं इससे जुड़ी अन्य सुविधाएं डेवलप करने वाली कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिन निवेशेकों में इस आईपीओ में पैसा लगाया था वह अपना अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

अलॉटमेंट स्टेटस करने के लिए निवेशक बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट या बिगशेयर सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं, जो इस पब्लिक इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार है।

चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ के अलॉटमेंट की स्थिति घोषित होने के बाद, बोलीदाता अपनी आवेदन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए वे बीएसई (BSE) या बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

BSE पर एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति जांचने की प्रक्रिया

  • डायरेक्ट लिंक पर जाएं: bseindia.com/investors/appli_check.aspx।
  • ‘इश्यू टाइप’ विकल्प में ‘इक्विटी’ चुनें।
  • ‘एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड’ को सेलेक्ट करें।
  • आवेदन संख्या या पैन कार्ड विवरण भरें।
  • ‘I’m not a robot’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • ‘सर्च’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपकी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति चेक करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

1] बिगशेयर सर्विसेज की डायरेक्ट लिंक पर लॉगिन करें – ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html;
2] कंपनी के नाम में ‘Enviro Infra Engineers Limited’ को चुनें;
3] ‘Application No/CAF No/Beneficiary ID/PAN Number’ में से किसी एक विकल्प को चुनें;
4] CAPTCHA दर्ज करें; और
5] ‘Search’ विकल्प पर क्लिक करें।

आपकी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति आपके कंप्यूटर मॉनीटर या मोबाइल फोन स्क्रीन पर दिखाई देगी।

कब लिस्ट होगा आईपीओ?

‘टी+3’ लिस्टिंग नियम के तहत, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ की लिस्टिंग की संभावित तारीख 29 नवंबर यानी शुक्रवार है।

GMP से संकेत

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ का आखिरी ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹56 है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹148 तय किया गया है। इसके आधार पर, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹204 हो सकती है (कैप प्राइस + आज का GMP)। प्रति शेयर के हिसाब से संभावित प्रतिशत लाभ/हानि 37.84% है।

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इसके रजिस्ट्रार हैं।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों, मथुरा सीवरेज योजना के तहत 60 MLD एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाने और कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। यह फंड कंपनी की ग्रोथ में मदद करेगा।

First Published - November 28, 2024 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट