facebookmetapixel
तरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू की

Enviro Infra Engineers IPO: आईपीओ लिस्टिंग से पहले चेक करें शेयर अलॉट हुए या नहीं, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Enviro Infra Engineers IPO: एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ के अलॉटमेंट की स्थिति घोषित होने के बाद, बोलीदाता अपनी आवेदन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।

Last Updated- November 28, 2024 | 10:44 AM IST
Gujarat Kidney IPO
Enviro Infra Engineers IPO

Enviro Infra Engineers IPO Allotment: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं इससे जुड़ी अन्य सुविधाएं डेवलप करने वाली कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिन निवेशेकों में इस आईपीओ में पैसा लगाया था वह अपना अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

अलॉटमेंट स्टेटस करने के लिए निवेशक बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट या बिगशेयर सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं, जो इस पब्लिक इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार है।

चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ के अलॉटमेंट की स्थिति घोषित होने के बाद, बोलीदाता अपनी आवेदन स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए वे बीएसई (BSE) या बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

BSE पर एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति जांचने की प्रक्रिया

  • डायरेक्ट लिंक पर जाएं: bseindia.com/investors/appli_check.aspx।
  • ‘इश्यू टाइप’ विकल्प में ‘इक्विटी’ चुनें।
  • ‘एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड’ को सेलेक्ट करें।
  • आवेदन संख्या या पैन कार्ड विवरण भरें।
  • ‘I’m not a robot’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • ‘सर्च’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपकी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति आपके कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति चेक करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

1] बिगशेयर सर्विसेज की डायरेक्ट लिंक पर लॉगिन करें – ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html;
2] कंपनी के नाम में ‘Enviro Infra Engineers Limited’ को चुनें;
3] ‘Application No/CAF No/Beneficiary ID/PAN Number’ में से किसी एक विकल्प को चुनें;
4] CAPTCHA दर्ज करें; और
5] ‘Search’ विकल्प पर क्लिक करें।

आपकी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ अलॉटमेंट स्थिति आपके कंप्यूटर मॉनीटर या मोबाइल फोन स्क्रीन पर दिखाई देगी।

कब लिस्ट होगा आईपीओ?

‘टी+3’ लिस्टिंग नियम के तहत, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ की लिस्टिंग की संभावित तारीख 29 नवंबर यानी शुक्रवार है।

GMP से संकेत

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ का आखिरी ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹56 है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹148 तय किया गया है। इसके आधार पर, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹204 हो सकती है (कैप प्राइस + आज का GMP)। प्रति शेयर के हिसाब से संभावित प्रतिशत लाभ/हानि 37.84% है।

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इसके रजिस्ट्रार हैं।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

कंपनी आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी जरूरतों, मथुरा सीवरेज योजना के तहत 60 MLD एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाने और कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। यह फंड कंपनी की ग्रोथ में मदद करेगा।

First Published - November 28, 2024 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट