आईपीओ

Crizac IPO का अलॉटमेंट हो गया फाइनल, इस भाव पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर; फटाफट चेक करें स्टेटस

Crizac IPO allotment status: एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 1,54,53,03,240 शेयरों के लिए अप्लाई किया। जबकि पेशकश किए गए शेयरों की संख्या केवल 2,45,71,427 थी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 07, 2025 | 10:40 AM IST

Crizac IPO allotment status: शिक्षा कंपनी ने क्रिजैक के आईपीओ का अलॉटमेंट आज यानी सोमवार (7 जुलाई) को फाइनल हो गया। आईपीओ के लिए बिडिंग शुक्रवार 4 जुलाई को समाप्त हुई थी। पब्लिक इश्यू को अप्लाई करने के तीसरे और अंतिम दिन सभी कैटेगरी में निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था।

एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, निवेशकों ने 1,54,53,03,240 शेयरों के लिए अप्लाई किया। जबकि पेशकश किए गए शेयरों की संख्या केवल 2,45,71,427 थी। इस तरह, क्रिजैक आईपीओ को कुल 59.82 गुना सब्सक्राइब किया गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्सा 134.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) का हिस्सा 76.15 गुना भरा गया। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए निर्धारित कोटा 10.24 गुना सब्सक्राइब हुआ।

अलॉटमेंट प्रोसेस पूरा होने के बाद निवेशक अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और इस इश्यू के रजिस्ट्रार MUFG Intime India की आधिकारिक वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, निवेशक नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके भी अपना आवंटन स्टेटस जान सकते हैं।

ALSO READ | Travel Food Services IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, दांव लगाए या नहीं? ब्रोकरेज ने ये दी सलाह

Crizac IPO IPO Allotment को BSE पर ऐसे करें चेक

1. Crizac IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Crizac IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

क्रिजैक आईपीओ (Crizac IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी चेक कर सकते हैं।

ALSO READ | इस हफ्ते छह धमाकेदार IPO होंगे लॉन्च, निवेशकों के लिए जबरदस्त कमाई का मौका; देखें पूरी लिस्ट

Crizac IPO GMP

अनऑफिशियल बाजारों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, ग्रे मार्केट में क्रिज़ैक के नॉन-लिस्टेड शेयर 288 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह 245 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड की तुलना में 43 रुपये या 17.55 प्रतिशत का प्रीमियम था। अगर यही ट्रेंड बना रहता है तो क्रिज़ैक आईपीओ के शेयर 288 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं।

First Published : July 7, 2025 | 10:40 AM IST