आईपीओ

Belstar Microfinance ने 1,300 करोड़ रुपये के IPO के लिए दस्तावेज जमा कराए

Belstar Microfinance के आईपीओ में करीब 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि मौजूदा निवेशक 300 करोड़ रुपये का ओएफएस लाएंगे।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- May 05, 2024 | 10:36 PM IST

मुथूट फाइनैंस ने शनिवार को बताया कि उसकी सहायक बेलस्टार माइक्रोफाइनैंस (Belstar Microfinance IPO) ने अपने 1,300 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास विवरणिका का मसौदा (डीआरएचपी) जमा कराया है।

इसके मुताबिक आईपीओ में करीब 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि मौजूदा निवेशक 300 करोड़ रुपये का ओएफएस लाएंगे।

कौन है कंपनी के प्रोमोटर्स ?

डेनमार्क की ऐसेट मैनेजमेंट फर्म एमएजे इन्वेस्ट के पास कंपनी की करीब 8.74 फीसदी हिस्सेदारी है और वह 175 करोड़ रुपये कीमत के अपने शेयर बेचना चाहती है।

अरुम होल्डिंग्स लिमिटेड के पास कंपनी की 13.94 फीसदी हिस्सेदारी है (कीमत करीब 97 करोड़ रुपये) और अगस्ता इन्वेस्टमेंट्स जीरो पीटीई लिमिटेड के पास 4 फीसदी शेयरधारिता है (कीमत 28 करोड़ रुपये) है और ये भी अपनी हिस्सेदारी का विनिवेश करेंगी।

मूल कंपनी मुथूट फाइनैंस के पास बेलस्टार माइक्रोफाइनैंस की 66.13 फीसदी हिस्सेदारी है। नए शेयर जारी करने से मिलने वाली रकम में से 760 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आगे ऋण देने के लिए भविष्य की पूंजी जरूरतों पर होगा। बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए होगा।

कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ

वित्त वर्ष 24 के नौ महीने में कंपनी का शुद्ध लाभ 235 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व 1,283 करोड़ रुपये। कंपनी मुख्य रुप से स्वसहायता समूह को उधार देती है, जो उसके कुल कर्ज पोर्टफोलियो 8,834.2 करोड़ रुपये का करीब 57 फीसदी है। ये आंकड़े 31 दिसंबर, 2023 के हैं।

आईपीओ के लीड बुक रनिंग मैनेजर हैं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, ऐक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स।

First Published : May 5, 2024 | 10:36 PM IST