Categories: बाजार

वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज का आईपीओ जल्द ही आएगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 5:45 AM IST

वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज(वीएसई) अगले छह से आठ माह में अपना पहला आईपीओ लाकर केपिटल बाजार में प्रवेश करने जा रहा है।


अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो यह पहला क्षेत्रीय एक्सचेंज होगा जो आईपीओ लेकर आ रहा है। हालांकि अभी इस इश्यू का आकार और शेयरों की संख्या तय होनी बाकी है। लेकिन बाजार सूत्रों के अनुसार इस ऑफर में प्रति शेयर कीमत 280 रुपये होगी।

वीएसई अपने शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों में लिस्ट करवाना चाहता है। वीएसई प्रमुख सुधीर शाह ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस आईपीओ के वे सभी दस्तावेज जो सेबी को भेजे जाने हैं, तैयार किए जा चुके हैं। बस सही समय का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बाजार की हाल की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि अभी अगर आईपीओ लाया गया तो इसमें मुश्किल आएगी।

शाह ने बताया कि डीम्युच्युलाइजेशन के बाद कई शेयर धारक डॉयरेक्टर वीएसई बोर्ड में नियुक्त किए जाएंगे। वे उन कंपनियों के प्रतिनिधि होंगे जो वीएसई के स्टॉक में निवेश करेंगी। अन्य सभी विस्तृत बातें, जिनमें इश्यू का आकार भी  शामिल है, 2-3 माह में तय की जाएंगी। इस वित्तीय वर्ष में वीएसई का कारोबार 30,000 करोड़ रुपए पार कर जाने की उम्मीद है। बीते वित्तीय वर्ष में यह 17,000 करोड़ रुपए था।

First Published : June 16, 2008 | 10:16 PM IST