लोग अकसर शुरू में कम दाम वाले शेयर में निवेश करते हैं। अगर कोई शेयर को पहले कम दाम में खरीद लिया जाए तो बाद में उससे बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता है। इस प्रकार के शेयर को मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है। मल्टीबैगर स्टॉक कम समय में निवेशकों को अधिक लाभ पहुंचा सकते हैं। कई ऐसे निवेशक हैं जो मल्टीबैगर स्टॉक के कारण लाखपति बन गए हैं। आज हम एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में जानेंगे।
आसमान छू रहा इस कंपनी का शेयर
Kirloskar Industries Limited नामक कंपनी के शेयर का दाम आसमान छू रहा है। कंपनी ने अपने निवेशकों को कई गुणा मुनाफा दिया है। शुरू में इस कंपनी के शेयर का दाम 3 रुपये से भी कम था लेकिन आज इसके शेयर का दाम 1900 रुपये तक पहुंच चुका है। इस कंपनी के शेयर से निवेशक लाखपति बन गए हैंं।
तेजी से बढ़ा शेयर का दाम
शुरुआत में कंपनी के शेयर का दाम 2.81 रुपया था लेकिन धीरे धीरे इसकी कीमत में बढ़ोतरी होते गई। 2017 आते आते कंपनी के शेयर का दाम 1500 रुपये तक पहुंच गया। साल 2020 में शेयर की कीमत में 500 रुपये की गिरावट भी देखने को मिली लेकिन आज कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1940 रुपये तक पहुंच चुका है। शुरू में कंपनी के शेयर खरीदने वाले आज मालामाल हैं।