facebookmetapixel
25% अमेरिकी शुल्क का असर भारत पर सीमित, ईरान पर पड़ेगा सबसे ज्यादा दबावछुट्टियों के बाद भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता फिर शुरूईरान ने ट्रंप को चेताया, अमेरिकी हमले पर कड़े जवाब की धमकीनिर्यात तैयारी सूचकांक में महाराष्ट्र शीर्ष पर, तमिलनाडु को पछाड़ा: नीति आयोग की रिपोर्टखाद्य कीमतों में गिरावट थमने से दिसंबर में थोक महंगाई 8 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचीव्यापार और तकनीक के हथियार बनने से वैश्विक जोखिम बढ़े: डब्ल्यूईएफ‘करण फ्राइज’ नई नस्ल की गाय: रोज 11 से 19 किलो दूध, डेरी सेक्टर में बड़ा बदलावशिकायत निपटान में देरी पर RBI का एक्शन, प्रोसेस को पूरी तरह स्वचालित करने के निर्देशकच्चे तेल में नरमी और मजबूत मार्जिन से तेल रिफाइनिंग कंपनियों की रहेगी मजबूत तिमाहीतमिलनाडु में बनेगा भारत का पहला सॉवरिन AI पार्क, ₹10,000 करोड़ का निवेश

INR vs USD: रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 81.50 प्रति डॉलर पर बंद

Last Updated- January 30, 2023 | 5:30 PM IST
Rupee vs Dollar

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी मुद्रा (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) नौ पैसे की तेजी के साथ 81.50 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशों में डॉलर के कमजोर होने और कच्चे तेल कीमतों में गिरावट से रुपये में यह मजबूती आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.69 पर कमजोर खुला लेकिन दिन के कारोबार में यह 81.72 के निचले स्तर को छूने के बाद 81.49 रुपये प्रति डॉलर के उच्चस्तर पर पहुंचा। कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव से नौ पैसे बढ़कर 81.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 फीसदी घटकर 101.76 रह गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25 फीसदी घटकर 86.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में 2 दिन की तेज गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के ऊपर बंद

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 169.51 अंक की तेजी के साथ 59,500.41 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 5,977.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published - January 30, 2023 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट