facebookmetapixel
स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26330 के करीबTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

हिंदुस्तान जिंक, पीएनबी हाउसिंग और आईनॉक्स विंड सुर्खियों में

बाजार धारणा में सकारात्मक बदलाव को देखते हुए इनके शामिल होने से पहले आगे और तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Last Updated- March 20, 2025 | 11:06 PM IST
Stock Market

हिंदुस्तान जिंक, पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस और आईनॉक्स विंड को 28 मार्च को डेरिवेटिव सेगमेंट में शामिल किए जाने के आसार हैं। ऐसे में ये शेयर तब तक सुर्खियों में रह सकते हैं।

एनएसई ने 6 मार्च को हिंदुस्तान जिंक और आइनॉक्स विंड को एफऐंडओ में शामिल करने के बारे में अधिसूचना जारी की थी। तब से इन शेयरों में 10-10 प्रतिशत से अधिक की तेजी आ चुकी है जबकि पीएनबी हाउसिंग में लगभग 3 फीसदी का इजाफा हुआ है।

बाजार कारोबारियों का कहना है कि बाजार धारणा में सकारात्मक बदलाव को देखते हुए इनके शामिल होने से पहले आगे और तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

इनके शामिल होने से वायदा एवं विकल्प (एफऐंडओ) अनुबंध वाली कंपनियों की कुल संख्या 219 हो जाएगी। 28 फरवरी को अमर राजा एनर्जी ऐंड मोबिलिटी, आईआईएफएल फाइनैंस, पतंजलि फूड्स और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को एफऐंडओ सेगमेंट में जोड़ा गया था।

एफऐंडओ सेगमेंट में हिंदुस्तान जिंक, पीएनबी हाउसिंग और आइनॉक्स विंड का जुड़ना पिछले एक वर्ष में इनमें आई शानदार तेजी का परिणाम है।

पिछले एक साल में हिंदुस्तान जिंक का शेयर 50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 457 रुपये पर पहुंच गया है जिसकी वजह मजबूत आय, अधिक जिंक उत्पादन और आकर्षक लाभांश है। ब्रोकरों वेंचुरा और येस रिसर्च ने उसके लिए 585 रुपये और 565 रुपये का कीमत लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसी तरह, पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस 35 फीसदी चढ़कर 825 रुपये पर पहुंच गया है। आईआईएफएल और इन्वेस्टेक ने इस शेयर के लिए 1,300 रुपये और 1,025 रुपये के लक्ष्य तय किए हैं। आईनॉक्स विंड के लिए जेएम फाइनैंशियल ने 212 रुपये का लक्ष्य रखा है।

पिछले साल जून में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा नए एफऐंडओ पात्रता मानक पेश किए जाने के बाद से तीन दर्जन से अधिक शेयर इस सेगमेंट में शामिल हो चुके हैं। जनवरी 2022 और नवंबर 2024 के बीच डेरिवेटिव बाजार में कोई नई कंपनी नहीं जोड़ी गई।

एफऐंडओ सेगमेंट में शामिल होने से शेयर में तरलता बढ़ती है, व्यापक निवेशक आधार आकर्षित होता है और मूल्य निर्धारण में सुधार होता है। फंड मैनेजर इन शेयरों को हेजिंग क्षमता के आधार पर पसंद करते हैं, जिससे उन्हें पोर्टफोलियो में उतार-चढ़ाव कम करने में मदद मिलती है।

First Published - March 20, 2025 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट