बाजार

हैप्पी फोर्जिंग्स IPO में शानदार शुरुआत, शेयर 21% प्रीमियम पर बंद

आरबीजेड ज्वैलर्स आईपीओ में 5% उछाल, शेयर 105 रुपये पर बंद

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 27, 2023 | 11:08 PM IST

हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों ने बुधवार को एक्सचेंजों पर मजबूती के साथ शुरुआत की। यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 17 फीसदी ऊपर 1,001 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और अंत में 21 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,030 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी ने अपने आईपीओ का कीमत दायरा 808 से 850 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 1,008 करोड़ रुपये के आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 608 करोड़ रुपये का ओएफएस रहा। आईपीओ को 82 गुना आवेदन मिले थे।

सूचीबद्धता के बाद हैप्पी फोर्जिंग्स का बाजार पूंजीकरण 9,701 करोड़ रुपये रहा और उसकी योजना आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल प्लांट व मशीनरी की खरीद व कर्ज चुकाने में करने की है। आरबीजेड ज्वैलर्स का शेयर पहले दिन अपने इश्यू प्राइस से 5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

यह शेयर अपने इश्यू प्राइस 100 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और 105 रुपये पर बंद हुआ। आरबीजेड ने आईपीओ का कीमत दायरा 95 से 100 रुपये तय किया था।

क्रेडो ब्रांड्स का शेयर 282 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और अंत में 11.6 फीसदी प्रीमियम के साथ 312.5 रुपये पर बंद हुआ। 549.8 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस था। कंपनी ने इसका कीमत दायरा 266 से 280 रुपये प्रति शेयर तय किया था। कंपनी मुफ्ती ब्रांड के तहत कपड़ों और एक्सेसरीज की खुदरा बिक्री करती है। इस साल सितंबर तक कंपनी के 591 शहरों में 1,807 हैं।

First Published : December 27, 2023 | 11:08 PM IST